सीएम ने दी प्रोजेक्ट को हरी झंडी, सर्वे शुरू
लखीमपुर खीरी। खीरी जिले को जल्द ही ‘टूरिस्ट कॉरीडोर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हरी झंडी मिलने के बाद पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर मौजूद निरीक्षण भवनों का तो उपयोग किया ही जाएगा, साथ ही एक स्थान को जल क्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना को अंतिम रूप देने के लिए शासन से आज टीम के साथ विशेष सचिव पर्यटन भी यहां पहुंच गए हैं।
प्रदेश का इकलौता पार्क ‘दुधवा’ इस जिले में स्थित है। करीब 1000 वर्ग मीटर में फैले इस पार्क में प्रोजेक्ट टाइगर तथा गैंडा पुनर्वास योजनाएं चल रहीं है। इसके अलावा यह पार्क अपने में तमाम औषधीय वृक्षों को भी समेटे हैं। यहां साल और सागौन के घने जंगल भी हैं। देश के अपने हिस्सों से तो पर्यटक यहां आते ही हैं हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटक भी दुधवा दर्शन को पहुंचते हैं। लेकिन खराब सड़कों और पार्क में मौजूद गेस्ट हाउसों की उचित व्यवस्था न होने तथा संसाधनों के साथ-साथ रुकने, ठहरने का पर्याप्त स्थान न होने के कारण धार्मिक व रमणीय स्थल की मौजूदगी के बाद भी जिले को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित नहीं किया जा सका है।
चार अप्रैल को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शारदा नगर आगमन पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा तथा जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने उनसे दुधवा को बेहतर बनाने के साथ-साथ जिले को टूरिस्ट कॉरीडोर के रूप में विकसित करने की मांग की थी। सीएम ने तब सिर्फ इतना कहा था कि दुधवा के लिए जो भी बेहतर होगा करेंगे। इसके बाद ही सारी कवायद शुरू हुई।