तिकुनियां। क्षेत्र के ग्राम सूरतनगर में भीषण कटान कर रही मोहाना नदी की स्थिति देखने के लिए भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी आज वहां पहुंचे और उन्होंने एक सभा कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।
विधायक ने इस मौके पर कहा कि वे क्षेत्र की बाढ़ समस्या के प्रति गंभीर हैं और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें इलाके की बाढ़ के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र को हर कीमत पर नेपाल से आने वाले पानी से बचाया जाएगा। सभा में मौजूद नीरज मिश्रा, रामवृक्ष, मैकू, केदार, बलविंदर सिंह, सोहनलाल आदि ने बताया कि गांव के 300 परिवारों का जीवन पूरी तरह खतरे में हैं। नदी से गांव की दूरी मात्र 10 मीटर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अगर उनकी मदद नहीं करते हैं तो उनका जीवन खतरे में है। इसके बाद विधायक मोहाना नदी के किनारे गए और उन्होंने उसकी दिशा भी देखी। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उनके साथ मौजूद रहे।
-आरसी शुक्ला-अशोक निगम