पलियाकलां। मठिया मंदिर सत्संग भवन निर्माण विवाद में कमेटी और दूसरे पक्ष के बीच समझौता हो गया है। समझौता थाने में किया गया।
गौरतलब है कि रविवार की देरशाम कुछ लोगों ने दान में मिली भूमि पर मठिया मंदिर कमेटी द्वारा बनवाए जा रहे सत्संग भवन का निर्माण क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसे रोकने के दौरान कमेटी के कुछ लोग जख्मी भी हुए थे और प्रकरण से बाजार में अफरातफरी भी मच गई थी। प्राचीन मठिया मंदिर से लोगों की काफी अस्था जुड़ी होने के कारण मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। देररात प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों को तलब किया। दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने समझौता कर लिया। समझौते में कहा गया है कि द्वितीय पक्ष के रमेश गुप्ता न्यायालय से लाए गए स्टे पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। क्यों कि भूमि पर स्वेच्छा से सत्संग भवन बनाने की इजाजत कमेटी को दी गई है। इसके अलावा निर्माण कार्य की देखरेख के लिए भी तीन अतिरिक्त लोग नियुक्त किए गए हैं। समझौते के दौरान महेश पटवा, सुधीर गुप्ता, कल्याण प्रसाद अग्रवाल, रमेश चंद्र गुप्ता, संजय अवस्थी, ओमप्रकाश, विनोद गुप्ता, आशीष गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।