पलियाकलां। पुलिस ने मेलाघाट बर्बाद नगर जाने वाले मार्ग पर मिले गोवंशीय पशुओं के सिर बरामद होने के मामले में अतरिया गांव के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को मेलाघाट बर्बादनगर मार्ग पर गोवंशीय पशुओं के करीब 14 सिर मिले थे। पुलिस ने इस मामले में गौवध अधिनियम के तहत अतरिया निवासी इज्जत, चुन्ना, बच्चन समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इज्जत, चुन्ना, बच्चन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसओ आरबी सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।