मोहम्मदी। दो बाइक सवारों ने दिन दहाड़ साइकिल सवार के तमंचा लगाकर उससे 17 हजार रुपए लूट लिए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगियापुर निवासी राजेश्वर सिंह कस्बे की इलाहाबाद बैंक शाखा से आज दुपहर 17 हजार रुपए निकालकर साइकिल से वापस घर जा रहे थे। बताया जाता है कि मोहम्मदी से करीब पांच किमी दूर कैमहारा गांव के दक्षिण पहुंचते ही नीले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों ने साइकिल से आगे बाइक लगा दी और तमंचा लगाकर उससे 17 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बेल्ट से उसकी पिटाई भी की। लुटेरे उसका नोकिया मोबाइल भी छीन ले गए। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकी है। अलब्ता कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण करने का दावा करते हुए घटना को संदिग्ध बताया है।
इससे पूर्व भी हुई हैं घटनाएं
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ग्राम वैदा निवासी इदरीश ने भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से 17 हजार रुपए निकाले थे जिसे बरवर रोड पर गप्पू की चक्की के पास किसी ने उसकी साइकिल में टंगे झोले से निकाल लिए थे।
18 फरवरी को नगर के मुख्य बाजार से अजय कुमार ज्वाला प्रसाद की सर्राफ की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर करीब दो लाख 90 हजार रुपए का सामान आदि चुरा लिया था। 14 मार्च को महमदपुर दीना निवासी रामभजन से जिला सहकारी बैंक की सायं कालीन शाखा के गेट पर उचक्के ने 10 हजार रुपए छीन ले गए थे। इन घटनाओं का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी।
संतोष-नीलू