लखीमपुर खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनएल यादव ने सोमवार को एपीएचसी कालाआम तथा सीएचसी बेहजम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कालाआम में गंदगी मिली वहीं बेहजम के डाक्टर नदारद मिले सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
सीएमओ डा. नन्हेलाल यादव ने सोमवार को एपीएचसी कालाआम का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं थी। उन्होंने दवाओं का एक्सपायरी रजिस्टर भी देखा और निर्देश दिए कि जिन दवाओं की एक्सपायरी तिथि निकट है उन्हें पहले दें तथा जिनकी दूर है उन्हें बाद के लिए रखें। उन्होंने यहां साफ-सफाई तथा दवाओं के ठीक प्रकार से रखरखाव केनिर्देश दिए। सीएमओ ने इसके बाद बेहजम सीएचसी का निरीक्षण किया, यहां डाक्टर अनिमेश कुमार अनुपस्थित थे। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डा. अनिमेश कुमार ने फोन से बताया था कि उनके पिता की तबियत खराब है। इस पर सीएमओ ने डा. अनिमेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ ने बताया कि यहां भी स्टोर व औषधियों का निरीक्षण किया गया, व्यवस्था ठीक मिली। चिकित्सा अधिकारी ने बताया यहां कोई स्वीपर तैनात नहीं है जिससे सफाई व्यवस्था में दिक्कत होती है, तथा जलापूर्ति की स्थित ठीक नहीं है। सीएमओ ने इन समस्याओं के शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया है।
छात्र अलंकरण समारोह 18 को
लखीमपुर खीरी। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में 18 मई को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें गत वर्षों के मेधावी छात्रों तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों और राष्ट्रपति पदक प्राप्त विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. उमापति मिश्र को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य अचल कुमार मिश्र ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज में सत्र 2010-11 में कक्षा 12 के ससम्मान एवं प्रथम श्रेणी उर्त्तीण होने वाले छात्र तथा हाई स्कूल के 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र 17 मई तक उपनी अंक तालिकाएं विद्यालय में जमा कर दें तथा अपना पंजीकरण करा लें।
लखीमपुर खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनएल यादव ने सोमवार को एपीएचसी कालाआम तथा सीएचसी बेहजम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कालाआम में गंदगी मिली वहीं बेहजम के डाक्टर नदारद मिले सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
सीएमओ डा. नन्हेलाल यादव ने सोमवार को एपीएचसी कालाआम का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं थी। उन्होंने दवाओं का एक्सपायरी रजिस्टर भी देखा और निर्देश दिए कि जिन दवाओं की एक्सपायरी तिथि निकट है उन्हें पहले दें तथा जिनकी दूर है उन्हें बाद के लिए रखें। उन्होंने यहां साफ-सफाई तथा दवाओं के ठीक प्रकार से रखरखाव केनिर्देश दिए। सीएमओ ने इसके बाद बेहजम सीएचसी का निरीक्षण किया, यहां डाक्टर अनिमेश कुमार अनुपस्थित थे। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डा. अनिमेश कुमार ने फोन से बताया था कि उनके पिता की तबियत खराब है। इस पर सीएमओ ने डा. अनिमेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ ने बताया कि यहां भी स्टोर व औषधियों का निरीक्षण किया गया, व्यवस्था ठीक मिली। चिकित्सा अधिकारी ने बताया यहां कोई स्वीपर तैनात नहीं है जिससे सफाई व्यवस्था में दिक्कत होती है, तथा जलापूर्ति की स्थित ठीक नहीं है। सीएमओ ने इन समस्याओं के शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया है।
छात्र अलंकरण समारोह 18 को
लखीमपुर खीरी। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में 18 मई को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें गत वर्षों के मेधावी छात्रों तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों और राष्ट्रपति पदक प्राप्त विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डा. उमापति मिश्र को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य अचल कुमार मिश्र ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज में सत्र 2010-11 में कक्षा 12 के ससम्मान एवं प्रथम श्रेणी उर्त्तीण होने वाले छात्र तथा हाई स्कूल के 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र 17 मई तक उपनी अंक तालिकाएं विद्यालय में जमा कर दें तथा अपना पंजीकरण करा लें।