अलीगंज। बारात लेकर आए दूल्हा को उस समय दिन में तारे दिख गए जब निकाह के दौरान ही जनवासा में एक युवती ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस लेकर आई युवती ने खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए शादी में अड़ंगा डाल दिया। युवती केआरोपों केबीच फिलहाल पुलिस ने शादी रुकवा दी है।
हुआ यूं कि कस्बा अलीगंज में कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव महेवागंज का रहने वाला जाहिद अपनी बारात लेकर आया था। बारातियों के स्वागत सत्कार के बाद निकाह की तैयारियां चल ही रही थी कि एक युवती ने खुद को जाहिद की पत्नी बताते हुए शादी में हंगामा खड़ा कर दिया। युवती अपने साथ चौकी अलीगंज की पुलिस भी लाई थी, जिसने शादी रुकवा दी।
युवती ने खुद को जाहिद पत्नी बताते हुए हंगामा खड़ा किया, बताया उनका निकाह हो चुका है लिहाजा जाहिद दूसरी शादी नहीं कर सकता। मामला बिगड़ता देख कुछ बाराती तो खिसक लिए लेकिन लड़की वालों ने दूल्हे और कुछ बारातियों को वहीं रोक लिया है। मामले को लेकर फिलहाल अलीगंज चौकी में पंचायत शुरू हो गई है।
दूल्हा और उसके भाई समेत 20 बाराती फंसे
बारात से किसी तरह भागकर आए महेवागंज निवासी जावेद ने बताया कि रविवार को ही जाहिद व उसकेभाई आबिद को पकड़कर अलीगंज चौकी ले गए थे, इसके अलावा 20 बाराती व बारात लेकर गई तीन बुलेरो गाड़ियों को भी लड़की वालों ने कब्जे में ले रखा है।
कौन है यह युवती
बताते है कि महेवागंज निवासी युवती की शादी ओदनापुर कोरैय्या के रानू के साथ चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही अनबन होने पर वहां से युवती अपने मायके चली आई थी। यहीं रहने के दौरान ही जाहिद के साथ कथित प्रेम प्रसंग चला।
------------
अजीर हटवाने को हड़ताल पर रहे तहसील के वकील
दिया दो दिन का अल्टीमेटम
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर तहसील बार एसोसियेशन के वकीलों ने अनाधिकृत रूप से कामकाज कर रहे अजीरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजीव मिश्र की अध्यक्षता में वकीलों ने बैठक करते हुए अजीरों पर शिकंजा कसने की मांग की है। साथ ही लेखपाल और कानून गो सहित नायब तहसीलदार के कार्यालय तक में भी अजीरों से धडल्ले से शासकीय कार्य लिए जाने पर चिंता जताई। मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया अजीर शासकीय पत्रावलियों के साथ ही अदालती कामकाज भी कर रहे है। बैठक में वकीलों ने तहसील प्रशासन को अल्टीमेटम देकर दो दिनों के भीतर अजीरों को हटवाने की मांग की है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ राजवंशी ने बताया कि इस मुद्दे पर अगली बैठक 16 मई को बुलाई गई है।