{"_id":"1-41568","slug":"Lakhimpur-41568-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"विभागीय भर्तियों में मिले मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विभागीय भर्तियों में मिले मौका
Lakhimpur
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
लखीमपुर खीरी। पैरावेटनरी वर्कर संघ की आज यहां हुई बैठक में समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद उसके समाधान संबंधी ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। साथ ही इस मौके पर संघ की नव गठित कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से अखिलेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष चुना गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग में कार्यरत प्रशिक्षित लेइंसीमीनेटर/पैरावेट/पशुमित्र नसीरुद्दीन मौजी हाल प्रांगण में एकत्र हुए और बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र में पिछड़ेपन को दूर करने, श्वेतक्रांति को गति देने, पशुपालकों को डोर टू डोर प्राथमिक पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने, पशुओं की स्वास्थ्य, सुरक्षा व ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को पशुसेवा से जोड़ते हुए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने सन 1992 से तमाम नामों से पशु विकास योजना संचालित कर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रत्येक न्याय पंचायतों से एक शिक्षित बेरोजगार नवयुवक को प्राथमिक पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बधियाकरण आदि का प्रशिक्षण सरकारी संस्थानों से छ: माह का दिलाए जाने के उपरांत इन्हें उपकरण, साज सामग्री देकर न्याय पंचायतों में कार्यरत कर दिया जाता है। इन्हें मात्र 18 माह तक 1500 रुपये मानदेय देने के बाद बंद कर दिया जाता है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि किसान मित्र सेवकों को कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है फिर भी इनको मानदेयी बनाया गया है। यही नहीं अब इन्हें सहायक अध्यापक बनाने की कार्यवाही चल रही है। पदाधिकारियों ने किसान मित्रों की तरह मानदेय कम से काम छ: हजार रुपये किए जाने, इनके कार्यों का संचालन पशु पालन विभाग की देखरेख में संपादित किए जाने, तकनीकी रूप से खराब क्रयोकेन व तरल नत्रजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने तथा विभागीय भर्तियों में पैरावेटनरी वर्करों का ही चयन किए जाने, बंद पड़े पशु सेवा केंद्रों पर पैरावेटनरी वर्करों को कार्यरत किए जाने तथा उनका जीवन बीमा कराने आदि की मांग की गई।
इस मौके पर पैरावेटनरी वर्कर संघ का गठन भी किया गया। जिसमे अखिलेश कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार वर्मा को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा अजय कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार गौतम उपाध्यक्ष तथा हेतराम व्यवस्थापक (मीडिया) बनाए गए।
लखीमपुर खीरी। पैरावेटनरी वर्कर संघ की आज यहां हुई बैठक में समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद उसके समाधान संबंधी ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। साथ ही इस मौके पर संघ की नव गठित कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से अखिलेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष चुना गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग में कार्यरत प्रशिक्षित लेइंसीमीनेटर/पैरावेट/पशुमित्र नसीरुद्दीन मौजी हाल प्रांगण में एकत्र हुए और बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र में पिछड़ेपन को दूर करने, श्वेतक्रांति को गति देने, पशुपालकों को डोर टू डोर प्राथमिक पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने, पशुओं की स्वास्थ्य, सुरक्षा व ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को पशुसेवा से जोड़ते हुए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने सन 1992 से तमाम नामों से पशु विकास योजना संचालित कर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रत्येक न्याय पंचायतों से एक शिक्षित बेरोजगार नवयुवक को प्राथमिक पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बधियाकरण आदि का प्रशिक्षण सरकारी संस्थानों से छ: माह का दिलाए जाने के उपरांत इन्हें उपकरण, साज सामग्री देकर न्याय पंचायतों में कार्यरत कर दिया जाता है। इन्हें मात्र 18 माह तक 1500 रुपये मानदेय देने के बाद बंद कर दिया जाता है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि किसान मित्र सेवकों को कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया है फिर भी इनको मानदेयी बनाया गया है। यही नहीं अब इन्हें सहायक अध्यापक बनाने की कार्यवाही चल रही है। पदाधिकारियों ने किसान मित्रों की तरह मानदेय कम से काम छ: हजार रुपये किए जाने, इनके कार्यों का संचालन पशु पालन विभाग की देखरेख में संपादित किए जाने, तकनीकी रूप से खराब क्रयोकेन व तरल नत्रजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने तथा विभागीय भर्तियों में पैरावेटनरी वर्करों का ही चयन किए जाने, बंद पड़े पशु सेवा केंद्रों पर पैरावेटनरी वर्करों को कार्यरत किए जाने तथा उनका जीवन बीमा कराने आदि की मांग की गई।
इस मौके पर पैरावेटनरी वर्कर संघ का गठन भी किया गया। जिसमे अखिलेश कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार वर्मा को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा अजय कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार गौतम उपाध्यक्ष तथा हेतराम व्यवस्थापक (मीडिया) बनाए गए।