पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिजुआ (लखीमपुर खीरी)। ढखिया गांव में शारदा का कहर जारी है, सरकारी आंकड़ों में बुधवार तक शारदा नदी में 41 घर समा चुके थे, अब भी कटान जारी है। गांव वालों की बदहाली देखकर राजनैतिक दलों के अलावा दूसरे लोग भी लंच पैकेट उपलब्ध कराने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन इनके खाने का कोई इंतजाम नहीं करा सका है।
पलिया तहसील का ढखिया गांव में करीब एक हफ़्ते से शारदा का कटान जारी है। इस बीच पिछले चार दिन में करीब 41 घरों को शारदा ने अपने आगोश में ले लिया है। ऐसे वक्त में प्रशासन मदद के नाम पर शारदा के प्रवाह में विलीन हो चुके घरों की लिस्ट बनवा रहा है। लेखपाल विजय भार्गव सफाई देते हुए कहते हैं कि प्रभावित परिवारों को सरकारी इमदाद दिलाने के लिए लिस्ट बनाकर तहसील में दे रहा हूं, जिससे इनको वक्त पर पैसे मिल सकें। लोगों के घरों के चूल्हे बुझे पड़े हैं। प्रभावित परिवारों को अब तक तहसील प्रशासन कोई सुरक्षित जगह चिन्हित नहीं कर सका है जहां उन्हें बसाया जा सकें। जब कि ग्रामसभा में काफी भूमि पड़ी हुई है।
बॉक्स...
ढखिया पहुंचने लगे लोग, लंच पैकेट भी बांटे
अमर उजाला ने जब गांव के हालात पर खबर लगाई तो मददगार गांव पहुंचने लगे। एक दिन पहले एसबीआई बैैंक के फील्ड आफीसर अरविंद खबर पढ़कर गांव पहुंचे थे, उन्होंने अपने पास गांव में भंडारा कराया। वहीं बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी की टीम गांव पहुंची। टीम के मुताबिक लगभग 49 परिवार के घर और संपत्ति नदी में समा चुकी है, एवं नदी तीव्रता से कटान कर रही है। पूरा गांव नदी में समाने की स्थिति बनी हुई है। संगठन के लोगों ने पीड़ित परिवारों को लंच पैकेट सभी को दिए गए और संगठन की तरफ से कच्चा राशन व सहायता दी। जिला प्रभारी के नेतृत्व में आई टीम ने लोगों की मदद का आश्वासन दिया।