पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बंद मकान का ताला तोड़कर पांच लाख के गहने व ढाई लाख नकद चोरी
कसया। नगर के शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी वार्ड में सोमवार की रात बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण आदि चोरी हो गए। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये कीमत के आभूषण व ढाई लाख रुपया नकदी चोरी हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पटहेरवा थानाक्षेत्र के गांव भठही निवासी ब्रजेश त्रिपाठी अमिय नगर वार्ड में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की शाम को किसी जरूरी काम से घर में ताला बंद कर परिवार के साथ गांव चले गए थे। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने गेट का ताला टूटा होने की सूचना दी तो वह कसया पहुंचे। मकान के सभी कमरे खुले थे। दो कमरों में आलमारी व बेड भी टूटा पड़ा था और कुछ सामान बिखरा था। मकान मालिक ने बताया कि आलमारी के लॉकर में पत्नी ने लगभग पांच लाख कीमत का आभूषण व ढाई लाख रुपये नकद रखा था। वह चोरी हो गया है। मकान मालिक ने चोरी की सूचना कसया पुलिस को दी।
इस संबंध में एसओ कसया ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि चौकी प्रभारी ज्योति सिंह को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।