{"_id":"5ed7801f8ebc3e908b261504","slug":"customers-of-all-banks-receive-payments-from-the-postal-department-through-aadhaar-card109","type":"story","status":"publish","title_hn":"सभी बैंकों के ग्राहक आधारकार्ड के जरिए डाक विभाग से प्राप्त करें भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सभी बैंकों के ग्राहक आधारकार्ड के जरिए डाक विभाग से प्राप्त करें भुगतान
सभी बैंकों के ग्राहक आधारकार्ड के जरिए डाक विभाग से प्राप्त करें भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। धन निकासी में बैंक खाताधारकों की सुविधा के डाक विभाग ने रकम देने की सुविधा प्रदान की है। किसी भी बैंक के खाताधारक इस प्रणाली के तहत बिना बैंक गए ही अपनी आवश्यकतानुसार भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी प्रधान डाक घर पडरौना के पोस्टमास्टर उमापति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत रकम निकासी की सुविधा प्रधान डाक घर पडरौना, छितौनी, रामकोला, खड्डा, कठकुइयां, दुदही, सेवरही, तरयासुजान, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कसया, कुशीनगर, कप्तानगंज तथा बोदरवार के उप डाकघरों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाकघरों तथा डाकियों के माध्यम से किसी भी बैंक खाते की रकम की निकासी कराई जा रही है। पांच जून को विशेष सुविधा प्रातःकाल से ही उपलब्ध रहेगी।
सभी बैंकों के ग्राहक आधारकार्ड के जरिए डाक विभाग से प्राप्त करें भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। धन निकासी में बैंक खाताधारकों की सुविधा के डाक विभाग ने रकम देने की सुविधा प्रदान की है। किसी भी बैंक के खाताधारक इस प्रणाली के तहत बिना बैंक गए ही अपनी आवश्यकतानुसार भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी प्रधान डाक घर पडरौना के पोस्टमास्टर उमापति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत रकम निकासी की सुविधा प्रधान डाक घर पडरौना, छितौनी, रामकोला, खड्डा, कठकुइयां, दुदही, सेवरही, तरयासुजान, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कसया, कुशीनगर, कप्तानगंज तथा बोदरवार के उप डाकघरों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाकघरों तथा डाकियों के माध्यम से किसी भी बैंक खाते की रकम की निकासी कराई जा रही है। पांच जून को विशेष सुविधा प्रातःकाल से ही उपलब्ध रहेगी।