पडरौना। रमजान महीने के पहले दिन ही बिजली ने रोजेदारों को मायूस किया। दोपहर से शाम तक बिजली कई बार आती-जाती रही। इससे रोजेदारों के अलावा अन्य उपभोक्ताओं को भी खासी दिक्कत हुई।
बुधवार को बाड़ीपुल के पास 33 केवीए की मेन लाइन टूट गई। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति शाम तक बाधित रही। शाम को बिजली आने के बाद लोगों ने थोड़ा राहत महसूस किया। रात में भी बिजली के आने-जाने का क्रम बना रहा। लेकिन बृहस्पतिवार को एक बार फिर 33 केवीए की मेन सप्लाई कसया से कट गई। इसके कारण दिन के दस बजे से ही बिजली चली गई और दिन के दो बजे के आस-पास बिजली आई। करीब एक घंटे बिजली की आपूर्ति हुई होगी, तब तक बिजली फिर चली गई और फिर शाम को काफी देर तक नहीं आई। विद्युत आपूर्ति बार-बार बंद हो जाने से रोजेदारों को रमजान की नमाज अदा करने के साथ-साथ रोजा खोलने के दौरान भी असुविधा हुई। इनके अलावा अन्य उपभोक्ताओं, बच्चों, गृहिणियों और व्यापारियों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा। लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आए।
रमजान के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति के शेड्यूल में परिवर्तन हुआ है। बिजली की आपूर्ति दस अगस्त तक चार शिफ्टों में की जानी है। पडरौना शहर में एक महीने तक 15 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में छह घंटे बिजली मिलेगी।
एनके श्रीवास्तव
अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड पडरौना