पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पडरौना। अघोषित विद्युत कटौती ने फिर पडरौना शहर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी रोस्टर, कभी लोकल फाल्ट तो कभी शट डाउन और ब्रेक डाउन के नाम पर बिजली काट दी जा रही है। बिजली न रहने से लोगों के जरूरी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं।
विद्युत विभाग ने पडरौना शहर में विद्युत कटौती के लिए जो समय निर्धारित कर रखा है, वह दिन में एक बजे से शाम पांच बजे तक और रात में ग्यारह बजे से दो बजे तक है। इसके अलावा दिन में चार घंटे बिजली की कटौती अनिवार्य रूप से की जा रही है। रोस्टर के अनुसार विद्युत कटौती तो हो रही है, यदि कहीं लोकल फाल्ट हो रहा है तो शट डाउन और ब्रेक डाउन के नाम पर भी कटौती हो रही है। विभाग का कहना है कि दिन में रोस्टर की कटौती एक बजे के बजाय अपराह्न ग्यारह बजे से अथवा बारह बजे से भी की जा सकती है। इस तरह बेतहाशा विद्युत कटौती से बोर्ड तथा विश्वविद्यालयीय कक्षाओं के छात्रों के अलावा जूनियर कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इस कटौती का असर छोटे व्यवसायियों और घरेलू उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।
पडरौना में की गई कटौती
तारीख समय (घंटा में)
25 जनवरी 08
26 जनवरी 09
27 जनवरी 07
28 जनवरी 04
पडरौना। अघोषित विद्युत कटौती ने फिर पडरौना शहर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी रोस्टर, कभी लोकल फाल्ट तो कभी शट डाउन और ब्रेक डाउन के नाम पर बिजली काट दी जा रही है। बिजली न रहने से लोगों के जरूरी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं।
विद्युत विभाग ने पडरौना शहर में विद्युत कटौती के लिए जो समय निर्धारित कर रखा है, वह दिन में एक बजे से शाम पांच बजे तक और रात में ग्यारह बजे से दो बजे तक है। इसके अलावा दिन में चार घंटे बिजली की कटौती अनिवार्य रूप से की जा रही है। रोस्टर के अनुसार विद्युत कटौती तो हो रही है, यदि कहीं लोकल फाल्ट हो रहा है तो शट डाउन और ब्रेक डाउन के नाम पर भी कटौती हो रही है। विभाग का कहना है कि दिन में रोस्टर की कटौती एक बजे के बजाय अपराह्न ग्यारह बजे से अथवा बारह बजे से भी की जा सकती है। इस तरह बेतहाशा विद्युत कटौती से बोर्ड तथा विश्वविद्यालयीय कक्षाओं के छात्रों के अलावा जूनियर कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वे परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इस कटौती का असर छोटे व्यवसायियों और घरेलू उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।
पडरौना में की गई कटौती
तारीख समय (घंटा में)
25 जनवरी 08
26 जनवरी 09
27 जनवरी 07
28 जनवरी 04