{"_id":"70-50788","slug":"Kushinagar-50788-70","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0907\u0902\u0938\u0947\u092b\u0947\u0932\u093e\u0907\u091f\u093f\u0938 \u0938\u0947 \u0926\u094b \u0914\u0930 \u092e\u093e\u0938\u0942\u092e\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092e\u094c\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
इंसेफेलाइटिस से दो और मासूमों की मौत
Kushinagar
Updated Fri, 12 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कुशीनगर। बीते पांच दिनों में इंसेफेलाइटिस से बड़हरागंज गांव के दो मासूमों की मौत हो गई है। अभी कई लोग तेज बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इससे सहमे गांव के लोगों का आरोप है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
पडरौना कोतवाली के बड़हरागंज गांव के शाहिद के बेटे शाजिद (छह) पांच दिनों से तेज बुखार की चपेट में था। पडरौना में इलाज कराने के बाद उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व छह अक्टूबर को इसी गांव के वशी अहमद के पुत्र आरजू (ढाई वर्ष) की मौत भी हो चुकी है। लोगों के अनुसार गांव में शबनम, शबाना, शकीबुल हसन, मिस्वाहुल, शाहिना खातून, नौशाद, शमसाद, सद्दाम, इकबाल, उमेश, किशुन, टुनटुन और भोला सहित डेढ़ दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। आरोप है कि अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमारी पर रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे।
कुशीनगर। बीते पांच दिनों में इंसेफेलाइटिस से बड़हरागंज गांव के दो मासूमों की मौत हो गई है। अभी कई लोग तेज बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इससे सहमे गांव के लोगों का आरोप है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
पडरौना कोतवाली के बड़हरागंज गांव के शाहिद के बेटे शाजिद (छह) पांच दिनों से तेज बुखार की चपेट में था। पडरौना में इलाज कराने के बाद उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व छह अक्टूबर को इसी गांव के वशी अहमद के पुत्र आरजू (ढाई वर्ष) की मौत भी हो चुकी है। लोगों के अनुसार गांव में शबनम, शबाना, शकीबुल हसन, मिस्वाहुल, शाहिना खातून, नौशाद, शमसाद, सद्दाम, इकबाल, उमेश, किशुन, टुनटुन और भोला सहित डेढ़ दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। आरोप है कि अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमारी पर रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे।