पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश गुलशन की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बदमाश का वीडियो वायरल होने के मामले में भी दो सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं।
सरायअकिल इलाके के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में कनैली गांव निवासी गुलशन त्रिपाठी भी शामिल था।
पुलिस ने शनिवार रात असंदापुर गांव के समीप गुलशन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। गुलशन के पैर में गोली लगी थी। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में ही उसका वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
इधर, चिकित्सकों ने जख्मी बदमाश को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह गुलशन पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। एसपी ने जिला अस्पताल वीडियो वायरल होने के मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश गुलशन की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बदमाश का वीडियो वायरल होने के मामले में भी दो सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं।
सरायअकिल इलाके के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस मामले में कनैली गांव निवासी गुलशन त्रिपाठी भी शामिल था।
पुलिस ने शनिवार रात असंदापुर गांव के समीप गुलशन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। गुलशन के पैर में गोली लगी थी। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में ही उसका वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
इधर, चिकित्सकों ने जख्मी बदमाश को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह गुलशन पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। एसपी ने जिला अस्पताल वीडियो वायरल होने के मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है।