पश्चिमशरीरा में युवक की संदिग्ध दशा में मौत
पुलिस की पिटाई से मौत की चर्चा, भयाहू द्वारा पीटे जाने की बात भी आई सामने
संवाद न्यूज एजेंसी
पश्चिमशरीरा। स्थानीय गांव में रहने वाले एक युवक की मंगलवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव मिला। चर्चा रही कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। भयाहू द्वारा पीटने जाने की बात भी सामने आई है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
चरवा निवासी राकेश कुमार (29) पुत्र रूपचंद्र मजदूूरी करता था। बताया जाता है कि गलत हरकतों से बीवी उसे छोड़कर चली गई थी। राकेश का छोटा भाई रिशू पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। जबकि मां रानी प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में काम करती है। ग्रामीणों की मानें तो मंगलवार शाम नशे में राकेश अपनी भयाहू राधा से झगड़ा कर रहा था। चर्चा रही कि राधा की शिकायत पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने राकेश को पीट दिया था। बाद में उसे हिदायत देकर पुलिस वाले चले गए। चर्चाओं पर गौर करें तो पुलिस की पिटाई से ही राकेश की मौत हुई। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस के जाने के बाद राकेश अपनी भयाहू से फिर झगड़ा कर रहा था। इस पर भयाहू ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे वह बिस्तर पर गिर पड़ा और जान चली गई। राकेश के सिर पर चोट के निशान भी थे। उधर सुबह राकेश बिस्तर पर काफी देर तक पड़ा रहा तो परिजनों को चिंता हुई। परिवार वालों ने समीप जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। मौत किन कारणों से हुई ? इसकी अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं है।
वर्जन
मृतक शराब का आदी था। संभवत: पीने की वजह से उसकी मौत हुई होगी। भयाहू द्वारा पीटे जाने की बात भी सामने आई है। हालांकि परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिली तो रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की पिटाई की बात गलत है।
योगेश तिवारी-एसओ, पश्चिमशरीरा