लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Students of Pawaiya School won the state handball competition

Kaushambi News: स्टेट हैंडबाल प्रतियोगिता में पवैया स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 27 Nov 2022 08:30 AM IST
Students of Pawaiya School won the state handball competition
मंझनपुर। टेंवा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी के अवसर पर जिलास्तरीय जूनियर वर्ग की बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम सदर प्रखर उत्तम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की स्टेट हैंडबाल प्रतियोगिता में पवैया स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

इसमें 100 मीटर बालक वर्ग में कलीम अहमद प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, फैजान तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में कोमल यादव प्रथम, रोशनी सोनकर द्वितीय तथा लक्ष्मी मौर्य तृतीय रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग में सलीम अहमद प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, अजय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूजा राजपूत ने प्रथम, लक्ष्मी मौर्या ने द्वितीय, रोशनी सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग में लवलेश सरोज ने प्रथम, गुरदीप सिंह ने द्वितीय, छोटकू सेन ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम, पूनम ने द्वितीय तथा कल्पना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग में छोटकू सेन ने प्रथम, मानसिंह ने द्वितीय और सत्यम यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में पूजा देवी प्रथम, खुशबू देवी द्वितीय व रामपति तृतीय रहीं।

1500 मीटर बालक वर्ग में आकाश कुमार ने प्रथम, दुर्गेश ने द्वितीय और सत्यम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कौशल्या देवी ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय तथा राधा देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 3000 मीटर बालक वर्ग में दुर्गेश कुमार ने प्रथम, आकाश कुमार ने द्वितीय और अखिल राज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तमन्ना को प्रथम, कौशल्या देवी को द्वितीय तथा शोभा देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हाई जंप बालक वर्ग में अंकुश कुमार को प्रथम, आदर्श को द्वितीय तथा शैलेश कुमार को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में करीना ने प्रथम, रामपति ने द्वितीय तथा शीला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जंप बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार प्रथम, जितेंद्र सिंह द्वितीय तथा आदर्श ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में सकून प्रथम, शोभा देवी द्वितीय और कोमल देवी तृतीय रहीं।
हैमर थ्रो बालक वर्ग में मो. अहमद ने प्रथम, आदित्य मिश्रा ने द्वितीय तथा सूरज प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में काजल अग्रहरि पहले, शिवानी साहू दूसरे और नीतू अग्रहरि तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में ओम प्रकाश यादव प्रथम, उदय राय द्वितीय तथा आकाश राय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हेमा देवी प्रथम, साक्षी देवी द्वितीय तथा गुड़िया देवी तृतीय स्थान पर रहीं। जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में विशेष तिवारी ने प्रथम, नमन कुशवाहा ने द्वितीय तथा ध्रुव प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में मुस्कान पटेल ने प्रथम, करीना कुमारी द्वितीय और गुड़िया देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में अमन यादव, अभिषेक सिंह व विशाल तिवारी तथा बालिका वर्ग में मुस्कान पटेल,सकून व हेमा देवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छोटे बच्चों के बीच 50 मीटर की रेस में सत्यदेव, मो. फहीम और रितिक पाल तथा बालिका वर्ग में शिवानी, खदीजा बानो और एकलव्य ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण केसरवानी, अमित कुमार, राजीव सिंह, आलोक पटेल, मानस मिश्रा, मनमोहन सिंह, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक संदीप कुमार उपस्थित रहे। अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी मो. रुस्तम खान ने समस्त अधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;