सामूहिक दुष्कर्म में फंसे सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव व उनके भाई जसवंत की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। कोर्ट ने दोनों भाइयों को समन जारी कर 10 मार्च को तलब किया है। अदालत ने यह आदेश पीड़िता की अपील पर दिया है।
करारी इलाके के एक गांव में रहने वाली किशोरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच नवंबर 2018 को एक गांव के प्रधान कज्जन उसे तियरा में एक व्यक्ति से मिलाने के बहाने ले गए।
कहा कि वह उसे वापस घर छोड़ देंगे। आरोप है कि तियरा स्कूल पहुंचने पर वहां मौजूद सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव, उनके भाई जसवंत यादव और कज्जन ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पीड़िता का धारा 161 तहत बयान दर्ज किया था। इसके बाद किशोरी का अदालत में बयान दर्ज कराया गया। पुलिस ने चार्जशीट में सिर्फ कज्जन को ही आरोपी बनाया। ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन व उसके भाई जसवंत को क्लीन चिट दे दी गई।
पीड़िता ने अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नीरज कुमार उपाध्याय की अदालत में परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव व उसके भाई जसवंत के खिलाफ समन जारी कर 10 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
सामूहिक दुष्कर्म में फंसे सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव व उनके भाई जसवंत की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। कोर्ट ने दोनों भाइयों को समन जारी कर 10 मार्च को तलब किया है। अदालत ने यह आदेश पीड़िता की अपील पर दिया है।
करारी इलाके के एक गांव में रहने वाली किशोरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच नवंबर 2018 को एक गांव के प्रधान कज्जन उसे तियरा में एक व्यक्ति से मिलाने के बहाने ले गए।
कहा कि वह उसे वापस घर छोड़ देंगे। आरोप है कि तियरा स्कूल पहुंचने पर वहां मौजूद सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव, उनके भाई जसवंत यादव और कज्जन ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पीड़िता का धारा 161 तहत बयान दर्ज किया था। इसके बाद किशोरी का अदालत में बयान दर्ज कराया गया। पुलिस ने चार्जशीट में सिर्फ कज्जन को ही आरोपी बनाया। ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन व उसके भाई जसवंत को क्लीन चिट दे दी गई।
पीड़िता ने अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नीरज कुमार उपाध्याय की अदालत में परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव व उसके भाई जसवंत के खिलाफ समन जारी कर 10 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।