प्रयागराज एसटीएफ ने दोआबा से दो संदिग्धों को पकड़ा
महेवाघाट लूटकांड से मिल रहा है एक संदिग्ध का स्केच, कोटिया में पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री
संवाद न्यूज एजेंसी
चायल। प्रयागराज एसटीएफ ने मंगलवार दोपहर चायल इलाके से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर कोटिया गांव से तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई है। पकड़े गए एक युवक का स्केच महेवाघाट इलाके में मवेशी कारोबारी से हुई लूट की घटना के संदिग्ध से भी मिल रहा है। स्थानीय पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
धूमनगंज और पूरामुफ्ती इलाके के दो युवक मंगलवार दोपहर तमंचा खरीदने पिपरी क्षेत्र के तिल्हापुर गांव आए थे। लौटते वक्त मंदर मोड़ के समीप से प्रयागराज एसटीएफ ने दोनों युवकों को धर दबोचा। इनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने तिल्हापुर गांव में तमंचा विक्रेता के यहां छापामारी की। विक्रेता तो नहीं मिला, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को दो अर्धनिर्मित तमंचा मिला है। इसके बाद एसटीएफ ने सरायअकिल इलाके के कोटिया गांव में एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी। बताया जाता है कि यहां से आधा बोरी अर्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़ा कोई भी नहीं जा सका। एसटीएफ दोनों युवकों को लेकर प्रयागराज चली गई है। चर्चा रही कि महेवाघाट इलाके में 17 अक्तूबर को हुई मवेशी कारोबारी से लूट की घटना के संदिग्ध का स्केच इनमें से एक युवक से मिल रहा है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि इस बाबत एसटीएफ वाले ही कुछ बता सकते हैं।