मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मखऊपुर गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
चायल। पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मखऊपुर गांव में बुधवार दोपहर सड़क किनारे खेल रही एक मासूम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
मखऊपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार उर्फ दिलावर मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता है। बुधवार दोपहर उसकी छह वर्षीय बेटी रानी घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी। इसी बीच दरियापुर स्थित एक ईंट भट्टा से ईंट लाद कर प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने रानी को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। परिवार वाले बच्ची को लेकर नजदीक के निजी अस्पताल गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।