डायरेक्टर माध्यमिक व एडी राजकीय ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
मंझनपुर। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी औचक निरीक्षण किया। डायरेक्टर माध्यमिक विनय कुमार पांडेय एवं एडी राजकीय डॉ अंजना गोयल ने अलग-अलग भ्रमण कर आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रों में चल रही परीक्षा का जायजा लिया। एडी ने डीआईओएस दफ्तर में बने मानीटरिंग सेल का भी निरीक्षण किया।
डायरेक्टर माध्यमिक सबसे पहले सुबह साढ़े नौ बजे महगांव इंटर कॉलेज महगांव पहुंचे। यहां एसडीएम चायल ज्योति मौयौ, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी इसी वक्त पहुंच गए। एक साथ अफसरों की फौज देख केंद्र में खलबली मच गई। हालांकि,सबकुछ दुरुस्त मिलने पर सभी ने राहत की सास ली। इसके बाद एसपी मौर्या उमावि हर्रायपुर पहुंचे डायरेक्टर ने कक्षा संख्या दो के सीसीटीवी कैमरा नंबर सात के समक्ष खड़े होकर राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग सेल से अपनी लोकेशन पूछा। सटीक जानकारी मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
यहां एक कमरे में अकेले कक्ष निरीक्षक को देख एक और कक्ष निरीक्षक लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद एनडी गल्र्स इंटर कॉलेज भरवारी का भी निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर डायरेक्टर सीसीटी कैमरे की फुटेज, वायस रिकार्डिंग आदि को चेक किया। इस दौरान डीआईओएस एसके सिंह भी मौजूद रहे। इसी तरह एडी राजकीय डॉ अंजना गोयल ने पं जगन्नाथ विद्या निकेतन रमदयालपुर, सर्वजीत सिंह इंटर कॉलेज लोहरी का पूरा, लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चायल, करारी इंटर कॉलेज करारी आदि केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। बाद में डीआईओएस दफ्तर आकर मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया। सबकुछ दुरुस्त मिलने पर संतोष व्यक्त किया। उधर शिक्षा विभाग के दो-दो बड़े अफसरों की मौजूदगी से परीक्षा तंत्र से जुडे लोगों में हड़कंप मचा रहा।
सरायअकिल स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान एसडीएम व सीओ निरीक्षण में पहुंचे। एसडीएम ज्योति मौर्या व सीओ कृष्ण गोपाल सिंह द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी को चेक किया। इस दौरानपता चला कि सभी कैमरे एक साथ नहीं चल रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक को बुलाकर कैमरे की जांच कराई। कैमरा न चलने पर एसडीएम ज्योति मौर्या ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल मॉनिटर को सही करने का निर्देश दिया। इसी तरह से सवा आठ बजे तक शिवाजी इंटर कालेज नेवादा परीक्षा केंद्र का भी कैमरा बंद मिला। जिससे नौ कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की फुटेज कम्प्यूटर के मॉनिटर पर नही दिख रही थी। उन्होंने ऑपरेटर को बुलाकर तुरंत सीसीटीवी मॉनिटर सहित कैमरों को चालू करवाया।