लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Deputy CM Keshav said: only BJP has the courage to honor Mulayam Singh Yadav

डिप्टी सीएम केशव बोले : सिर्फ भाजपा में है मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने का साहस

अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 27 Jan 2023 11:38 PM IST
सार

गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से नवाजे गए विशिष्टजनों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल होना राजनीति का मुद्दा बन गया है। इस पर दिए जा रहे बयानों का सूबे के डिप्टी सीएम ने बृहस्पतिवार को जवाब दिया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से नवाजे गए विशिष्टजनों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल होना राजनीति का मुद्दा बन गया है। इस पर दिए जा रहे बयानों का सूबे के डिप्टी सीएम ने बृहस्पतिवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने का साहस केवल भाजपा में ही है।



प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर ओसा स्थित जनक दुलारी डिग्री कॉलेज में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना कार्य केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में हुआ, उतना पहले किसी सरकारों में नहीं हुआ। देश और प्रदेश का विकास ही भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर तमाम सरकारी योजनाएं चलाई गईं हैं।

पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा। मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान पर गरमाई राजनीति को लेकर मीडिया की ओर से किए गए सवाल का डिप्टी सीएम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा स्व. मुलायम सिंह यादव के प्रति कोई भेदभाव नहीं करती। उन्हें जो सम्मान दिया गया है, उसका साहस केवल भाजपा ही कर सकती है। कहा कि भाजपा से पूर्व देश में रहीं सभी सरकारें परिवार, जाति और समुदाय तक ही सीमित रहा करती थीं।

सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, विधायक वाचस्पति, एमएलसी प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, लालबहादुर चौधरी, संजय कुमार जायसवाल, चंद्रदत्त शुक्ल, रमेश अग्रहरि, आशीष उर्फ बच्चा केसरवानी, धर्मराज मौर्य समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;