मंझनपुर। सैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव का बड़े लाल (12) पुत्र राजाराम मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्राली से गांव आ रहा था। गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बड़ेलाल को गंभीर चोटें आई हैं। घरवाले सिराथू अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोप है कि जिला अस्पताल में किशोर को भरती करके इलाज करने के बजाय बरामदे में बेंच पर लेटाकर फार्मासिस्ट ने ग्लूकोज की बोतल उसकी मां के हाथ में पकड़ा दिया। हालांकि जब इस पर चिकित्सक की नजर पड़ी, तो उन्होंने किशोर को वार्ड में भरती कराया। उधर, कोखराज के शहजादपुर टेढ़ी मोड़ पर बुधवार शाम ट्रक और टेंपो में टक्कर होने से टेंपो चालक रानू निवासी समदा मंझनपुर को गंभीर चोटें आई है। उसे स्थानीय लोगों ने समीप के अस्पताल में भरती कराया।