पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कासगंज। उफनती गंगा में स्नान के दौरान पीएसी फ्लड यूनिट की सख्त निगरानी थी। प्रशासन द्वारा पहले से ही गंगा के किनारे बल्लियां लगाकर गंगा स्नान को सुरक्षित स्थानों को चिह्नित कर दिया था। फ्लड यूनिट दो मोटरवोट के साथ श्रद्धालुओं की निगरानी में जुटी थी। यदि कोई भी श्रद्धालु बल्ली के आगे पहुंचकर स्नान करना नजर आता तो फ्लड यूनिट के जवान तुरंत ही अपनी वोट दौड़ाते और सीटी बजाकर श्रद्धालु को पीछे हटने को निर्देशित करते।
कछला गंगा घाट पर बबली (13) अपने परिवारीजनों के साथ स्नान कर रही थी। अचानक ही वह गहरे पानी में जाने लगी, तुरंत ही फ्लड यूनिट के जवानों ने उस बालिका को डूबने से बचा लिया और बाहर निकाल लिया। रविवार के मुकाबले सोमवार को गंगा के जलस्तर में करीब 25 सेमी की वृद्धि हो गई थी, पूरे दिन गंगा में जलस्तर बढ़ता ही चला गया और शाम को यह जलस्तर 163.40 पर जा पहुंचा। पीएसी की मोटर वोट पूरे दिन श्रद्धालुओं की निगरानी करती रही। कड़ी चौकसी के बीच बड़ा स्नान पर्व कुशलता से संपन्न हो गया। पुलिस अधिकारियों ने भी मोटर वोट से गंगा स्नान का जायजा लिया।
जमकर बिके चूड़ियां व बिछिया
कासगंज (ब्यूरो)। कछला के सोमवती अमावस्या मेले के दौरान चूड़ी, बिछिया की खरीदारी की ओर महिलाओं में काफी रुझान देखा गया। राजस्थानी महिलाएं, शृंगार चूड़ी व अन्य सामान की खरीदारी करती नजर आ रहीं थीं। दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। वहीं, परसाद आदि की दुकानों पर भी बाढ़ का आलम था।
कासगंज। उफनती गंगा में स्नान के दौरान पीएसी फ्लड यूनिट की सख्त निगरानी थी। प्रशासन द्वारा पहले से ही गंगा के किनारे बल्लियां लगाकर गंगा स्नान को सुरक्षित स्थानों को चिह्नित कर दिया था। फ्लड यूनिट दो मोटरवोट के साथ श्रद्धालुओं की निगरानी में जुटी थी। यदि कोई भी श्रद्धालु बल्ली के आगे पहुंचकर स्नान करना नजर आता तो फ्लड यूनिट के जवान तुरंत ही अपनी वोट दौड़ाते और सीटी बजाकर श्रद्धालु को पीछे हटने को निर्देशित करते।
कछला गंगा घाट पर बबली (13) अपने परिवारीजनों के साथ स्नान कर रही थी। अचानक ही वह गहरे पानी में जाने लगी, तुरंत ही फ्लड यूनिट के जवानों ने उस बालिका को डूबने से बचा लिया और बाहर निकाल लिया। रविवार के मुकाबले सोमवार को गंगा के जलस्तर में करीब 25 सेमी की वृद्धि हो गई थी, पूरे दिन गंगा में जलस्तर बढ़ता ही चला गया और शाम को यह जलस्तर 163.40 पर जा पहुंचा। पीएसी की मोटर वोट पूरे दिन श्रद्धालुओं की निगरानी करती रही। कड़ी चौकसी के बीच बड़ा स्नान पर्व कुशलता से संपन्न हो गया। पुलिस अधिकारियों ने भी मोटर वोट से गंगा स्नान का जायजा लिया।
जमकर बिके चूड़ियां व बिछिया
कासगंज (ब्यूरो)। कछला के सोमवती अमावस्या मेले के दौरान चूड़ी, बिछिया की खरीदारी की ओर महिलाओं में काफी रुझान देखा गया। राजस्थानी महिलाएं, शृंगार चूड़ी व अन्य सामान की खरीदारी करती नजर आ रहीं थीं। दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। वहीं, परसाद आदि की दुकानों पर भी बाढ़ का आलम था।