पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कासगंज। बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन का रुख काफी सख्त है। प्रशासन द्वारा जब्त किए बकायेदारों के सामान की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए तिथियां भी निर्धारित की गई हैं।
न्यौली मिल पर गन्ना व अन्य वसूली का 64,00,100 रुपये बकाया है। इसकी वसूली के लिए 3253 बोरी चीनी को जब्त किया गया था, अब इस चीनी की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी सात फरवरी को दोपहर दो बजे से न्यौली शुगर फैक्ट्री प्रांगण में होगी। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल ने बताया कि नीलामी से जो धनराशि प्राप्त होगी, उससे बकाया भुगतान होगा। नीलामी की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं, तहसीलदार कासगंज आरपी वर्मा ने बताया कि हुकुम सिंह पुत्र गणेश निवासी नगला छिद्दू मजरा नरौली पर पंजाब नेशनल बैंक से लिए गए ऋण का 588399 रुपये बकाया है। बकाए की धनराशि समय से जमा न करने पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर बकायेदार के ट्रैक्टर की नीलामी तहसील कासगंज परिसर में दो फरवरी को दोपहर दो बजे होगी।
कासगंज। बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन का रुख काफी सख्त है। प्रशासन द्वारा जब्त किए बकायेदारों के सामान की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए तिथियां भी निर्धारित की गई हैं।
न्यौली मिल पर गन्ना व अन्य वसूली का 64,00,100 रुपये बकाया है। इसकी वसूली के लिए 3253 बोरी चीनी को जब्त किया गया था, अब इस चीनी की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी सात फरवरी को दोपहर दो बजे से न्यौली शुगर फैक्ट्री प्रांगण में होगी। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल ने बताया कि नीलामी से जो धनराशि प्राप्त होगी, उससे बकाया भुगतान होगा। नीलामी की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं, तहसीलदार कासगंज आरपी वर्मा ने बताया कि हुकुम सिंह पुत्र गणेश निवासी नगला छिद्दू मजरा नरौली पर पंजाब नेशनल बैंक से लिए गए ऋण का 588399 रुपये बकाया है। बकाए की धनराशि समय से जमा न करने पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर बकायेदार के ट्रैक्टर की नीलामी तहसील कासगंज परिसर में दो फरवरी को दोपहर दो बजे होगी।