उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आसीवन और अचलगंज थानाक्षेत्रों में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलसे युवक को मियागंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आसीवन थानाक्षेत्र में बिजली की चपेट में आए दो युवक आपस में सगे भाई हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई।
आसीवन थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत महेंद्र के मजरा सालेह नगर गांव निवासी निर्मल (24) पुत्र सुखदेव अपने छोटे भाई अंकित (18) के साथ मंगलवार दोपहर पड़ोसी मूलचंद के दरवाजे के सामने नीम के पेड़ के नीचे तखत पर बैठा था। करीब एक बजे तेज आवाज पेड़ पर गिरी।
इससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन ने दोनों को सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया जहां निर्मल की मौत हो गई। जबकि अंकित को जिला अस्पताल रेफ र कर दिया। मृतक चार भाइयों में बड़ा था। बेटे की मौत पर मां सुखदेई बदहवास हो गईं।
उधर, अचलगंज बीघापुर थानाक्षेत्र के निबई चौकी अंतर्गत हृदयनगर निवासी विवेक उर्फ कल्लू (25) पुत्र विजय कुमार अचलगंज थानाक्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर के समीप स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर बाइक से घर जा रहा था।
तभी अचानक उसपर बिजली गिरी और वह बाइक समेत गिर गया। ग्रामीण कल्लू को सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पहुंचने से पहले विवेक की मौत हो गई। पिता विजय ने बताया कि विवेक दो भाइयों में छोटा था। उन्नाव के एक डिग्री कालेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आसीवन और अचलगंज थानाक्षेत्रों में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलसे युवक को मियागंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आसीवन थानाक्षेत्र में बिजली की चपेट में आए दो युवक आपस में सगे भाई हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई।
आसीवन थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत महेंद्र के मजरा सालेह नगर गांव निवासी निर्मल (24) पुत्र सुखदेव अपने छोटे भाई अंकित (18) के साथ मंगलवार दोपहर पड़ोसी मूलचंद के दरवाजे के सामने नीम के पेड़ के नीचे तखत पर बैठा था। करीब एक बजे तेज आवाज पेड़ पर गिरी।
इससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन ने दोनों को सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया जहां निर्मल की मौत हो गई। जबकि अंकित को जिला अस्पताल रेफ र कर दिया। मृतक चार भाइयों में बड़ा था। बेटे की मौत पर मां सुखदेई बदहवास हो गईं।
उधर, अचलगंज बीघापुर थानाक्षेत्र के निबई चौकी अंतर्गत हृदयनगर निवासी विवेक उर्फ कल्लू (25) पुत्र विजय कुमार अचलगंज थानाक्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर के समीप स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर बाइक से घर जा रहा था।
तभी अचानक उसपर बिजली गिरी और वह बाइक समेत गिर गया। ग्रामीण कल्लू को सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहां पहुंचने से पहले विवेक की मौत हो गई। पिता विजय ने बताया कि विवेक दो भाइयों में छोटा था। उन्नाव के एक डिग्री कालेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था।