यूपी डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Updated Sun, 17 Nov 2019 05:09 PM IST
कन्नौज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां लोडर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबिक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के मैथा थानाक्षेत्र के बेहटा गांव निवासी चांदबाबू (24) पुत्र हाकिम अली, आनंद (20) पुत्र रामकुमार, चांद पुत्र शाकिर एक ही बाइक से गांव निवासी फिरोज की शादी समारोह में शामिल होने तिर्वा कोतवाली के सियापुर गांव आ रहे थे।
थाना ठठिया के कडेरा गांव के सामने ठठिया-सुरसी मार्ग पर बाइक की लोडर से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक और लोडर सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चांदबाबू व आनंद को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। वहीं घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कन्नौज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां लोडर व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबिक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के मैथा थानाक्षेत्र के बेहटा गांव निवासी चांदबाबू (24) पुत्र हाकिम अली, आनंद (20) पुत्र रामकुमार, चांद पुत्र शाकिर एक ही बाइक से गांव निवासी फिरोज की शादी समारोह में शामिल होने तिर्वा कोतवाली के सियापुर गांव आ रहे थे।
थाना ठठिया के कडेरा गांव के सामने ठठिया-सुरसी मार्ग पर बाइक की लोडर से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक और लोडर सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चांदबाबू व आनंद को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। वहीं घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।