लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Karauli Baba Kanpur Assaults Doctor for Lack of Miracle; Notice to Be Sent, Sit to Be Formed Soon

Karauli Baba: चमत्कार न होने पर डॉक्टर को पीटा था, बाबा को नोटिस भेजने की तैयारी, जल्द ही गठित होगी एसआईटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 22 Mar 2023 11:49 AM IST
सार

Karauli Baba Kanpur News: डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि वह बाबा का चमत्कार देखने के लिए अपने पिता डॉ. वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी व पत्नी प्रियंका के साथ करौली सरकार आश्रम आए थे। जब उन्हें पीटा जा रहा था तो परिवार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी, इसपर बाबा के गुंडों ने उनसे अभद्रता की थी। करौली बाबा को इस मामले में नोटिस देकर पुलिस उनके बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Karauli Baba Kanpur Assaults Doctor for Lack of Miracle; Notice to Be Sent, Sit to Be Formed Soon
डाॅ. संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Karauli Sarkar Kanpur: नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट करने के मामले में करौली बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है। डाॅ. संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा को इस मामले में नोटिस देकर पुलिस उनके बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं पीड़ित डॉक्टर से पुलिस ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।



नोएडा में एक नर्सिंगहोम संचालक डॉ. सिद्धार्थ चौधरी अपने परिवार के साथ बीती 22 फरवरी 2023 को करौली सरकार आश्रम बिधनू आए थे। डॉक्टर ने बाबा से बात करने के लिए 2600 रुपये की पर्ची कटाई थी। उसके बाद उनसे कहा था कि सुख शांति और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वह बाबा के दरबार आए हैं। उन्होंने बाबा से चमत्कार दिखाने का आग्रह किया था। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि बाबा ने दो बार चमत्कार दिखाने का प्रयास किया मगर कुछ नहीं हुआ।

इसी से गुस्साए बाबा ने अपने गुंडों से उन्हें बेरहमी से पिटवाया था। उनका सिर फोड़ दिया था और नाक की हड्डी तोड़ दी थी। सीपी से शिकायत के बाद 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली बाबा और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बिधनू में जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। आश्रम से घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें पता चलेगा कि उस दिन आखिर हुआ क्या था। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

माता-पिता और पत्नी से भी की थी अभद्रता
डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि वह बाबा का चमत्कार देखने के लिए अपने पिता डॉ. वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी व पत्नी प्रियंका के साथ करौली सरकार आश्रम आए थे। जब उन्हें पीटा जा रहा था तो परिवार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी, इसपर बाबा के गुंडों ने उनसे अभद्रता की थी।

यह भी पढ़ें- करौली बाबा का भौकाल: 20 हथियारों से लैस गैंग के साथ चलता है बाबा, तीन साल में खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed