{"_id":"619d483f8e6b394d33252336","slug":"kanpur-eight-policemen-of-lucknow-dcp-east-office-were-booked-for-robbery","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: लखनऊ डीसीपी पूर्वी कार्यालय के आठ पुलिसकर्मियों पर डकैती का मुकदमा, वसूले थे 40 लाख","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
कानपुर: लखनऊ डीसीपी पूर्वी कार्यालय के आठ पुलिसकर्मियों पर डकैती का मुकदमा, वसूले थे 40 लाख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 24 Nov 2021 10:16 AM IST
लखनऊ पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी पूर्वी लखनऊ की क्राइम ब्रांच में तैनात आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ काकादेव थाने में डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है। आरोप है कि एमबीए छात्र, उसके मामा व दोस्तों को उठाकर टॉर्चर किया और छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये वसूले। घर पर डाका डालकर नकदी व जेवरात लूटे।
आखिर में खुद को फंसता देख पुलिसकर्मियों ने साजिश के तहत इन सभी पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी दिखाई। शास्त्री नगर निवासी मयंक एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। मयंक के मुताबिक 24 जनवरी 2021 को शाम चार बजे अपने दोस्त जमशेद व आकाश गोयल के साथ बदनाम टी स्टॉल पर चाय पी।
जब मयंक व आकाश वहां से घर के लिए चले तो डबल पुलिया के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 एलई 2282) व एक बिना नंबर की नीले रंग की टाटा सूमो गोल्ड वहां आकर रुकी। जिसमें डीसीपी पूर्वी लखनऊ की क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरोप है कि पुलिसकर्मी मयंक व आकाश गोयल को कार में उठा ले गए। लखनऊ कैंट थाने में मारा पीटा। फिर यहां से हजरतगंज में मयंक के मामा के घर जाकर दुर्गा सिंह को उठा लिया।
फिर कोचिंग संचालक शमशाद को लेकर फिर कैंट थाने आते हैं। टॉर्चर करने के बाद 25 जनवरी के तड़के करीब साढ़े तीन बजे इन सभी को लेकर पुलिसकर्मी मयंक के घर पर दबिश देते हैं। आरोप है यहां से तीस हजार रुपये की नकदी व एक हार का सेट ले जाते हैं। वापस लखनऊ लौट जाते हैं। बाद में मयंक के परिवार वालों से 40 लाख रुपये की मांग करते हैं।
उसी दिन सुबह परमट चौराहे पर पुलिसकर्मी यह रकम लेते हैं। जब इसकी शिकायत तत्कालीन डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह से की जाती है तो इसकी भनक आरोपी पुलिसकर्मियों को लगती है। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी साजिश के तहत दुर्गा सिंह, मयंक सिंह, शमशाद अहमद, मुस्ताक, आकाश गोयल पर गोमती नगर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाकर 23 लाख रुपये की रिकवरी दिखाते हैं।
एक करोड़ की मांग की थी
एफआईआर के मुताबिक जब पुलिसकर्मी मयंक, दुर्गा व अन्य को टॉर्चर कर रहे थे तो सबसे पहले उन्होंने मयंक के दूसरे मामा विक्रम सिंह को शमशाद से फोन कराया था। तब पुलिसकर्मियों ने छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में दोबारा दुर्गा सिंह के मोबाइल से विक्रम को फोन कर चालीस लाख रुपये मांगे थे। तब डील फाइनल हुई थी।
इन पर दर्ज हुआ केस
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दरोगा रजनीश वर्मा व सिपाही देवकी नंदन, संदीप शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, राम निवास शुक्ला, आनंद मणि सिंह, अमित लखेड़ा व रिंकू सिंह पर डकैती, धमकी देने, गाली गलौज करने समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। काकादेव इंस्पेक्टर केस की जांच कर रहे हैं।
एक मुखबिर ने किया पूरा खेल
मयंक के मुताबिक उनके पिता ठेकेदार हैं। एक दुकान की खरीदारी के लिए चालीस लाख रुपये का इंतजाम किया था। यह जानकारी पुलिस के एक मुखबिर को हो गई। उसी ने लखनऊ के पुलिसकर्मियों संग मिलकर साजिश रची और फिर अंजाम दिया। मुखबिर सीसीटीवी फुटेज में कैद है। विवेचना में उसका नाम जोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।