कानपुर देहात। रसूलाबाद-शिवली रोड पर शनिवार की रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो किसानों की मौत हो गई। वहीं, उनके साथ मौजूद मासूम घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी भेजा।
कानपुर नगर में सचेंडी के टून्ना सुरार गांव निवासी किसान सुरेंद्र कुमार शर्मा (47), नाती आर्यन (5) और वहीं के राजेंद्र कुशवाहा (47) के साथ शनिवार रात बाइक से रसूलाबाद कहिंजरी आए थे। यहां एक शादी समारोह में शामिल होकर तीनों वापस गांव जा रहे थे।
इस दौरान रसूलाबाद-शिवली रोड पर विश्वकर्मा डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र और राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। आर्यन उछल कर झाड़ियों में गिरने से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने आर्यन को उठाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को सीएचसी शिवली भेजा। थाना प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार के पास से हेलमेट मिला है। आर्यन का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।