लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Dehat: Colors of art and culture will be seen in Kanpur Dehat Mahotsav from today

Kanpur Dehat : कानपुर देहात महोत्सव में आज से दिखेंगे कला व संस्कृति के रंग

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 06 Feb 2023 09:00 AM IST
महोत्सव स्थल का निरीक्षण करती डीएम। संवाद
महोत्सव स्थल का निरीक्षण करती डीएम। संवाद - फोटो : AKBARPUR
कानपुर देहात। माती में सोमवार से शुरू हो रहे कानपुर देहात महोत्सव में सात दिनों तक कला व संस्कृति के विविध रंग देखने को मिलेंगे। यहां इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान करेंगे। इसमें उद्यमी और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

महोत्सव स्थल पर संध्या कालीन उत्सव का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे। 12 फरवरी तक चलने वाले आयोजन में लेजर शो के साथ आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान व नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

महोत्सव में पहले दिन शुभारंभ पर सुबह 11 बजे से एक बजे तक इन्वेस्टर्स समिट होगी। इसमें डांस ग्रुप की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम छह से रात नौ बजे तक रानी खानम की ओर से कथक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान भी प्रतिभाग करेंगे। डीएम नेहा जैन ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव के दौरान कवि कुमार विश्वास, गायक कैलाश खेर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी व सुनील पाल भी लोगों का आकर्षण चुराएंगे।
तैयारी पूरी, डीएम व सीडीओ ने लिया जायजा
महोत्सव का मुख्य पांडाल सज कर तैयार है। यहां एक बार में करीब साढ़े तीन हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। सेल्फी प्वाइंट पर आई लव कानपुर देहात लिखा गया है। यहां रंग बिरंगी रोशनी का इंतजाम किया गया है। लोगों के लिए पेयजल उपलब्धता और शौचालय की भी व्यवस्था है।
डीएम नेहा जैन व सीडीओ सौम्या पांडेय ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सेल्फी प्वाइंट पर एक साथ भीड़ न पहुंचे और मचान पर बनाए गए झोपड़ी में सीमित लोग ही एक बार में पहुंचे इसके लिए निर्देश दिए। कलाकारों ने मंच पर प्रदर्शन के लिए फाइनल अभ्यास भी किया।
विज्ञापन
बैलून राइड का मिलेगा मौका
महोत्सव में रोमांच पसंद लोगों के लिए बैलून राइड की व्यवस्था की गई है। गर्म गैस के गुब्बारे से करीब सौ फीट की ऊंचाई से महोत्सव स्थल का आसमानी नजारा लिया जा सकेगा। एक बार में छह लोग करीब दस मिनट तक इसमें शामिल हो सकेंगे। यह क्षेत्र पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर अलग किया गया है। यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह है। डीएम नेहा जैन ने बताया कि इसका अनुभव नई यादें संजोएगा। महोत्सव स्थल पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
फूड जोन : दिल्ली की चाट का चटखारा और लखनऊ की मलाई मक्खन की मिलेगी मिठास
महोत्सव स्थल पर बने फूड जोन में लजीज व्यंजन परोसने के इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोग मेला घूमने के साथ कई तरह के स्वाद का मजा भी ले सकेंगे। यहां दिल्ली की चाट का चटखारा लेने के साथ लोगों को लखनऊ के मलाई मक्खन की मिठास का भी स्वाद मिलेगा। फूड जोन में कुल 45 स्टॉल लगाए जाएंगे। अधिकतर की बुकिंग पूरी हो गई है। यहां लखनऊ के चौक का प्रसिद्ध मलाई मक्खन, कुल्फी और केसरिया दूध मिलेगा। इंदौरी भुट्टे का स्वाद भी लोगों की जुबान पर पानी लाएगा तो गुजराती ढोकला और खाखरा के दीवानों के लिए भी यहां इंतजाम है। राजस्थानी व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;