न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Updated Sat, 28 Nov 2020 07:12 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन को रिमांड के तीसरे दिन शनिवार को सीबीआई टीम रसिन बांध लेकर पहुंची। यहां पर उसके कार्य क्षेत्र में संचालित नहर तक ले जाने के बाद आसपास की बस्ती में जेई की पहचान कराई।
शुक्रवार रात को बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने शनिवार सुबह सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में जेई की पत्नी व मकान मालिक की पत्नी को बुलाकर लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की।
इसके अलावा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को भी सीबीआई ने रेस्ट हाउस में बुलाकर जानकारी जुटाई है। जेई की रिमांड के तीसरे दिन सीबीआई पुलिस वाहन के साथ आरोपी को रसिन बांध लेकर पहुंची, जहां पर उसके कार्य क्षेत्र की नहरों व कामकाज की समीक्षा कर आसपास के लोगों से बातचीत की।
बांध के डाकबंगले में आसपास के बच्चों व उनके अभिभावकों को बुलाकर जेई के बारे में जानकारी जुटाई गई। लगभग एक घंटे तक पूछताछ के बाद टीम जेई को लेकर मुख्यालय के रेस्ट हाउस पहुंची। मुख्यालय के रेस्ट हाउस में बांदा, भरतकूप, एसडीएम कालोनी शोभासिंह का पुरवा के लगभग दस बच्चों व उनके अभिभावकों को बुलाया गया।
वहां पर जेई व बच्चों को आमने सामने बैठाकर वीडियो और फोटो दिखाकर सबूतों का मिलान कराया गया। सीबीआई की टीम ने बच्चों व उनके अभिभावकों को सुरक्षा की गारंटी व कानूनी मदद के लिए किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अंजना पोरवाल व बाल कल्याण समिति की सदस्य अर्चना श्रीवास्तव समेत एक अन्य सदस्य को रेस्ट हाउस में बुलाया। सदस्यों ने बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत कर उनकी पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया है।
चालक व मकान मालिक से भी की पूछताछ
सीबीआई ने जेई के वाहन चालक अभय कुमार व उसके मकान मालिक को जेई के सामने बैठाकर लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। आरोप है कि जेई का चालक असली राजदार हो सकता है। इसके पास जेई द्वारा दिया गया मोबाइल भी बरामद हुआ था। सीबीआई की टीम चालक से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।
मोबाइल दुकानदारों को बुलाया
बैंककर्मियों के अलावा मोबाइल एक्सपर्ट दुकान संचालकों को भी पूछताछ के लिए रेस्ट हाउस बुलाया गया। जेई व उसके परिजनों के बैंक खाते और विभागीय खातों में जेई की साइट के कामों पर बैंक द्वारा हुए लेनदेन की जानकारी पुख्ता करने को सीबीआई ने दो बैंककर्मियों को बुलाया।
उससे अहम जानकारी मिलने का दावा किया गया है। इसी प्रकार शहर के चार मोबाइल व लैपटाप बेचने व रिपेरिंग करने वाले दुकानदारों को भी बुलाया गया। जेई की बरामद सामग्री की पहचान कराकर उसके कोडवर्ड से कई बंद आइकान खोले गए। इंटरनेशनल पोर्न साइट के संचालन व उसके वीडियो को मोबाइल से भेजने व उसमें सुरक्षित रखने की जानकारी जेई के सामने जुटाई गई।
सीबीआई टीम के 8 सदस्य तीन वाहनों से दिन रात जेई के खिलाफ लगे आरोपों संबंधी सबूत एकत्र करने में जुटे रहे। सूत्रों के अनुसार दो वाहन शुक्रवार की रात को एक बजे अज्ञात स्थान की ओर निकले थे। इसके बाद सुबह चार बजे लौटे।
50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी सिंचाई विभाग के निलंबित जेई रामभवन को रिमांड के तीसरे दिन शनिवार को सीबीआई टीम रसिन बांध लेकर पहुंची। यहां पर उसके कार्य क्षेत्र में संचालित नहर तक ले जाने के बाद आसपास की बस्ती में जेई की पहचान कराई।
शुक्रवार रात को बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने शनिवार सुबह सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में जेई की पत्नी व मकान मालिक की पत्नी को बुलाकर लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की।
इसके अलावा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को भी सीबीआई ने रेस्ट हाउस में बुलाकर जानकारी जुटाई है। जेई की रिमांड के तीसरे दिन सीबीआई पुलिस वाहन के साथ आरोपी को रसिन बांध लेकर पहुंची, जहां पर उसके कार्य क्षेत्र की नहरों व कामकाज की समीक्षा कर आसपास के लोगों से बातचीत की।
बांध के डाकबंगले में आसपास के बच्चों व उनके अभिभावकों को बुलाकर जेई के बारे में जानकारी जुटाई गई। लगभग एक घंटे तक पूछताछ के बाद टीम जेई को लेकर मुख्यालय के रेस्ट हाउस पहुंची। मुख्यालय के रेस्ट हाउस में बांदा, भरतकूप, एसडीएम कालोनी शोभासिंह का पुरवा के लगभग दस बच्चों व उनके अभिभावकों को बुलाया गया।
वहां पर जेई व बच्चों को आमने सामने बैठाकर वीडियो और फोटो दिखाकर सबूतों का मिलान कराया गया। सीबीआई की टीम ने बच्चों व उनके अभिभावकों को सुरक्षा की गारंटी व कानूनी मदद के लिए किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अंजना पोरवाल व बाल कल्याण समिति की सदस्य अर्चना श्रीवास्तव समेत एक अन्य सदस्य को रेस्ट हाउस में बुलाया। सदस्यों ने बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत कर उनकी पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया है।
चालक व मकान मालिक से भी की पूछताछ
सीबीआई ने जेई के वाहन चालक अभय कुमार व उसके मकान मालिक को जेई के सामने बैठाकर लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। आरोप है कि जेई का चालक असली राजदार हो सकता है। इसके पास जेई द्वारा दिया गया मोबाइल भी बरामद हुआ था। सीबीआई की टीम चालक से पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।
मोबाइल दुकानदारों को बुलाया
बैंककर्मियों के अलावा मोबाइल एक्सपर्ट दुकान संचालकों को भी पूछताछ के लिए रेस्ट हाउस बुलाया गया। जेई व उसके परिजनों के बैंक खाते और विभागीय खातों में जेई की साइट के कामों पर बैंक द्वारा हुए लेनदेन की जानकारी पुख्ता करने को सीबीआई ने दो बैंककर्मियों को बुलाया।
उससे अहम जानकारी मिलने का दावा किया गया है। इसी प्रकार शहर के चार मोबाइल व लैपटाप बेचने व रिपेरिंग करने वाले दुकानदारों को भी बुलाया गया। जेई की बरामद सामग्री की पहचान कराकर उसके कोडवर्ड से कई बंद आइकान खोले गए। इंटरनेशनल पोर्न साइट के संचालन व उसके वीडियो को मोबाइल से भेजने व उसमें सुरक्षित रखने की जानकारी जेई के सामने जुटाई गई।
सीबीआई टीम के 8 सदस्य तीन वाहनों से दिन रात जेई के खिलाफ लगे आरोपों संबंधी सबूत एकत्र करने में जुटे रहे। सूत्रों के अनुसार दो वाहन शुक्रवार की रात को एक बजे अज्ञात स्थान की ओर निकले थे। इसके बाद सुबह चार बजे लौटे।