न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Updated Fri, 23 Oct 2020 10:48 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कानपुर में बिल्हौर के रौतापुर कलां गांव में शुक्रवार दोपहर खेतों पर काम करने के दौरान पत्नी से हुए विवाद के बाद आक्रोशित पति ने उसके ही सामने एक पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मालूम हो कि रौतापुर कलां गांव निवासी रामशरण उर्फ बड़े (32) पुत्र सोनेलाल वर्मा दो भाइयों में बड़े थे। परिवार में पत्नी मधू के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा रामशरण शुक्रवार को पत्नी मधू के साथ गांव में ही खेत पर आलू की बुवाई करा रहा था।
बताया गया है कि इसी दौरान किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद आक्रोशित रामशरण जान देने की बात कह निकट ही स्थित एक पीपल के पेड़ पर चढ़ने लगा। पत्नी के तमाम मनाने व पैर पकड़कर खींचने के बावजूद गुस्से से तमतमाए रामशरण ने चंद मिनट में रस्सी से फंदा बना फांसी लगा ली।
पत्नी के चीखने चिल्लाने पर निकट ही मौजूद अन्य ग्रामीणों ने जब तक उसे पेड़ से नीचे उतारा, उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पहले तो परिजनों ने पुलिस के समक्ष पोस्टमार्टम न कराने की गुहार लगाई, लेकिन बाद में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी कृष्णमोहन राय ने बताया कि गृह कलह के चलते युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच कराई जा रही है।
कानपुर में बिल्हौर के रौतापुर कलां गांव में शुक्रवार दोपहर खेतों पर काम करने के दौरान पत्नी से हुए विवाद के बाद आक्रोशित पति ने उसके ही सामने एक पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मालूम हो कि रौतापुर कलां गांव निवासी रामशरण उर्फ बड़े (32) पुत्र सोनेलाल वर्मा दो भाइयों में बड़े थे। परिवार में पत्नी मधू के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा रामशरण शुक्रवार को पत्नी मधू के साथ गांव में ही खेत पर आलू की बुवाई करा रहा था।
बताया गया है कि इसी दौरान किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद आक्रोशित रामशरण जान देने की बात कह निकट ही स्थित एक पीपल के पेड़ पर चढ़ने लगा। पत्नी के तमाम मनाने व पैर पकड़कर खींचने के बावजूद गुस्से से तमतमाए रामशरण ने चंद मिनट में रस्सी से फंदा बना फांसी लगा ली।
पत्नी के चीखने चिल्लाने पर निकट ही मौजूद अन्य ग्रामीणों ने जब तक उसे पेड़ से नीचे उतारा, उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पहले तो परिजनों ने पुलिस के समक्ष पोस्टमार्टम न कराने की गुहार लगाई, लेकिन बाद में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी कृष्णमोहन राय ने बताया कि गृह कलह के चलते युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच कराई जा रही है।