नगर के चरखारी रोड सिकंदरपुरा निवासी सीमा पत्नी केके राजपूत व मायके में रह रही उरई निवासी पूजा पत्नी मोहित सोनी के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। दोनों की दोस्ती उस समय नफरत में बदलने लगी जब इनके बीच सीमा का पति केके राजपूत आ गया।
सीमा को शक था कि उसकी सहेली पूजा केके से बात करती है। हत्यारोपी सीमा का कहना है पूजा ने केके से उसके दूसरे लड़के से बात करने की झूठी शिकायत की थी। इसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया।