न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 06 May 2020 12:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है वहीं उरई में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। औरैया में अब तक मिले कुल कनफर्म केसों की संख्या 16 हो गई है। इनमें से नौ के इलाज के बीच स्वस्थ हो जाने से अब संक्रमितों की संख्या सात है।
ताजा मामला बिधूना के चिरकुआ गांव निवासी युवक का है। इंदौर में चने बेचकर गुजर बसर करने वाला युवक लॉकडाउन में रोजगार ठप होने से 29 अप्रैल को गांव लौटा था। इंदौर से ही लौटे एरवाकटरा ब्लॉक के रम्पुरा निवासी बहनोई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इस युवक को तीन मई को क्वारंटीन कराया था।
डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अन्य कनफर्म केसों की तरह युवक को कन्नौज के तिर्वा भेजा जा रहा है। इस बीच तिर्वा से दो कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो जाने की रिपोर्ट मिली है। इस तरह जिले के 16 कनफर्म केसों में से कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या नौ हो गई है। सात केस ही एक्टिव श्रेणी में है।
उरई के कृष्णा नगर में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी उसका बेटा और बेटी दोनो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। महिला की बेटी नोएडा से आयी थी। वहीं पी एल कमला अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था। महिला के पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है वहीं उरई में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। औरैया में अब तक मिले कुल कनफर्म केसों की संख्या 16 हो गई है। इनमें से नौ के इलाज के बीच स्वस्थ हो जाने से अब संक्रमितों की संख्या सात है।
ताजा मामला बिधूना के चिरकुआ गांव निवासी युवक का है। इंदौर में चने बेचकर गुजर बसर करने वाला युवक लॉकडाउन में रोजगार ठप होने से 29 अप्रैल को गांव लौटा था। इंदौर से ही लौटे एरवाकटरा ब्लॉक के रम्पुरा निवासी बहनोई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इस युवक को तीन मई को क्वारंटीन कराया था।
डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अन्य कनफर्म केसों की तरह युवक को कन्नौज के तिर्वा भेजा जा रहा है। इस बीच तिर्वा से दो कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो जाने की रिपोर्ट मिली है। इस तरह जिले के 16 कनफर्म केसों में से कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या नौ हो गई है। सात केस ही एक्टिव श्रेणी में है।
उरई के कृष्णा नगर में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी उसका बेटा और बेटी दोनो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। महिला की बेटी नोएडा से आयी थी। वहीं पी एल कमला अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था। महिला के पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।