लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Complex fire: Cracks in walls, roofs bent, two buildings may collapse anytime

बांस मंडी अग्निकांड: दीवारों में आई दरार, छतें झुकीं, कभी भी ढ़ह सकती हैं ये दो इमारतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sun, 02 Apr 2023 03:39 PM IST
सार

बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में 60 घंटे से भी ज्यादा समय से आग धधकने की वजह से दीवारें दरक गई हैं। छतें भी झुक गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 25-25 जवान आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

Complex fire: Cracks in walls, roofs bent, two buildings may collapse anytime
कॉम्प्लैक्स अग्निकांड - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग तीन दिन बाद भी धधक रही है। आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी दो टीमें लगी हैं। टीम ने एआर टाॅवर और मसूद कॉम्प्लेक्स को लेकर पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकी रिपोर्ट दी है। आशंका जताई है कि ये दोनों इमारतें किसी भी समय ढह सकती हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि 60 घंटे से भी ज्यादा समय से आग धधकने की वजह से दीवारें दरक गई हैं। छतें भी झुक गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 25-25 जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पहले दोनों टीमों ने बाहर से चारों इमारतों का निरीक्षण किया। इसके बाद धीरे-धीरे तीन इमारतों में स्थिति का जायजा लेने के लिए अंदर दाखिल हुए, मगर किसी इमारत में तोड़फोड़ नहीं की। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एआर और मसूद कॉम्प्लेक्स को लेकर एनडीआरएफ के प्रमुख ने रिपोर्ट दी है। आग बुझने के बाद टेक्निकल टीम से मुआयना कराया जाएगा।

गैस चैंबर बना आधा किमी का इलाका, घरों में घुटता रहा दम
थोक कपड़ा बाजार में गुरुवार देर रात लगी आग शनिवार की शाम तक रुक-रुककर धधकती रही। रविवार को भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। जल रहे कपड़ों पर पानी की बौछार पड़ने से निकले धुएं की वजह से करीब आधा किमी का इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है। घरों के अंदर भी लोगों का दम घुट रहा।

बांसमंडी इलाके में रहने वाले सलमान, रहमतुननिशां ने बताया कि गुरुवार रात से आग लगे होने के कारण धुआं घरों में पहुंच गया। रात को भी कमरे में धुआं भर जाने से कई बार आंख खुली। दरवाजे खिड़की खोलने से समस्या और हो रही है। ऐसे में कूलर बंद करके किसी तरह से रात गुजारी।

इलाके के ही यूनुस बेग, इमतियाज अली ने बताया कि उनके परिचितों की हमराज कॉप्लेक्स में तीन दुकानें हैं। गुरुवार रात वह घरों में सो रहे थे। करीब तीन बजे शोर शराबा सुनकर आंख खुली तो घर से बाहर भागे। पूरा इलाका धुएं से भरा हुआ था। आसमान में चारों तरफ सिर्फ धुंध नजर आ रहा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर छत पर चले गए। घर पर बीमार मां हैं, जिन्हें दमा की समस्या है। रात को ही उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाकर किसी तरह राहत पहुंचाई गई। दो दिन बाद भी इलाके से धुआं नहीं छट सका है। दो ऑक्सीजन सिलिंडर लाकर स्टॉक में रखे हैं। लोग घरों से बाहर आकर सड़कों पर दिन और रात काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: केंद्र सरकार तक पहुंची हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग की तपिश, मांगी व्यापारियों के नुकसान की रिपोर्ट

थोक बाजार अग्निकांड एक नजर में 
- तीन दिन से धधक रही आग - 12 आईपीएस अफसरों की निगरानी में राहत बचाव कार्य जारी।
- 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती प्रत्येक शिफ्ट में।
- 50 से अधिक अग्निशमन गाड़ियों को लगाया गया।
- 03 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ियों भी शामिल।
- 25 एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती।
- 25 एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती।
- 06 इमारतें और 16 घर आग की चपेट में।
- 50 घरों को कराया गया खाली।
- 09 लाख लीटर पानी का आग बुझाने में किया जा चुका इस्तेमाल।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed