विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry

BJP सांसद ने पुलिस को पीटा: दबाव में है पुलिस...SP समेत अन्य अधिकारी रहे गायब, रासुका और सीबीआई जांच की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 06 Jun 2023 04:01 PM IST
सार

Kannauj News: अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सांसद पर रासुका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

कन्नौज जिले में भाजपाईयों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला सुर्खियों में है। पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर सोमवार को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ मामले की हकीकत जानने के लिए यहां पहुंचे।  उन्होंने ने सांसद व अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका लगाए जाने की मांग की।


कहा कि पुलिस इस मामले में बुरी तरह से भयभीत है। कोई पुलिस अफसर बात करने को तैयार हीं है। एएसपी डरे हुए दिखे। जानकारी करने पर वह सिर्फ थैंक्यू, थैंक्यू बोल रहे थे। पुलिस पर सियासी दबाव पड़ रहा है। दरअसल, शुक्रवार की रात सदर कोतवाली के मंडी समिति पुलिस चौकी में कार्यकर्ता को छुड़ाने के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच मारपीट हो गई थी।

इस मामले में सदर कोतवाली में सांसद सुब्रत पाठक सहित 10 नामजद व 40-42 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इसी मामले में सोमवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के साथ दोपहर करीब 12 बजे घटना स्थल मंडी समिति पुलिस चौकी पहुंचे। लेकिन वहां पर उनको चौकी इंचार्ज मौकेज पर नहीं मिले।  

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मुंशी से जानकारी की - फोटो : अमर उजाला
एफआईआर कॉपी तक मुहैया नहीं कराई
उन्होंने ने चौकी इंजार्च से फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद वह कार लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंचे। उनके आने से पहले ही सदर कोतवाल, एएसआई, एसआई समेत ज्यादातर पुलिस कर्मी कोतवाली छोड़कर गायब हो गए। कोतवाली में उन्होंने मुंशी से मामले की एफआईआर कापी पढ़ने के लिए मांगी। मुंशी ने उन्हें एफआईआर कॉपी तक मुहैया नहीं कराई।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मंडी में पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहे - फोटो : अमर उजाला
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी मौके पर न होने की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी।  इसके बाद उन्होंने एएसपी डॉ. अविंद कुमार से मुलाकात कर मामले की हकीकत जानी। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि मंडी समिति पुलिस चौकी में जो घटना घटी है उसकी एफआईआर देखी है। उसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
मंडी पुलिस चौकी पर हंगामा - फोटो : अमर उजाला
बस एफआईआर सही-सही दर्ज हुई है
यहां आने के बाद जिस प्रकार मंडी चौकी, कोतवाली और एसपी दफ्तर में हालात देखे। पूरी मंडी चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस थाना छोड़कर भाग गई थी। मुझे नहीं लग रहा कि मामले में कोई न्याय होगा। बस पुलिस ने एफआईआर सही-सही दर्ज कर ली है। कहा कि यह मामला एक नजीर है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी व्यक्ति का नाम आने से पुलिस घबरा जाती है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
घायल पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
एएसपी को बताया डरा हुआ, हर सवाल पर सिर्फ थैंक्यू था जवाब
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि मुलाकात के दौरान एएसपी डरे हुए कांपते से दिख रहे थे। कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे। वह आईओ तक नाम नहीं बता रहे थे। वह सिर्फ एक ही शब्द जान रहे थे थैंक्यू, थैंक्यू। कहा कि एफआईआर एक दारोगा ने लिखवाई है। उसमें पुलिस वाले गवाह हैं। अगर पुलिस वाले अपनी गवाही से पलट जाएं तो उनका इमान है। इससे स्पष्ट है कि यहां पर कानून-व्यवस्था को ताक पर रखा गया है।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक। - फोटो : amar ujala
सांसद बेकसूर हैं, तो एफआईआर कराएं
पूर्व आईपीएस अधिकारी बोले के उनकी मांग है कि तत्काल सांसद की गिरफ्तारी की जाए। अगर सांसद को लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है, तो वह एफआईआर दर्ज कराएं। कहा कि हम भी सीबीआई की मांग करें और सांसद की सरकार है, वह भी सीबीआई की मांग करें। अगर पुलिस वाले झूठ बोल रहे तो उनको जेल भेजिए। अगर पुलिस वाले सही बोल रहे, तो सांसद को जेल भेजिए। हाथ पर हाथ धरकर थैंक्यू-थैंक्यू मत बोलिए।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
सांसद बनाम पुलिस - फोटो : अमर उजाला
कोतवाली-चौकी पुलिस रही गायब
जिस पुलिस को न्याय दिलाने के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कन्नौज पहुंचे। वहीं, पुलिस उनसे कन्नी काटती दिखी। इस दौरान न तो मंडी चौकी में इंचार्ज मिले और न ही सदर कोतवाल से उनकी मुलाकात हो सकी। उनके कोतवाली पहुंचने की जानकारी मिलते ही पहले से वहां मौजूद दूसरे दरोगा भी निकल गए। एसपी दफ्तर पहुंचने पर एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। पुलिस के इस रवैया से पूर्व आईपीएस काफी नाराज भी दिखे।

BJP MP beat up police, Police is under pressure, SP and other officers are missing, demand for CBI inquiry
भाजपा - फोटो : PTI
एसपी ने किया था कन्नौज आने से मना
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जब एसपी को मेरे कन्नौज आने की सूचना मिली थी, तो उन्होंने फोन कर अनुरोध किया था वह यहां न आएं। वह अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन आज उनका फोन बंद जा रहा है। जिस प्रकार ऊपर से नीचे तक रवैया है यह दर्शाता है कि पुलिस भाजपा के खौफ में है। हालांकि इस दौरान उनके ईर्द-गिर्द सादी वर्दी में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें