हमीरपुर जिले के राठ में एटीएम कार्ड बनवाने बैंक पहुंचे पहलवान का गेट पर ताला लगा देख पारा चढ़ गया। बैंक का चैनल खड़खड़ाने का विरोध करने पर गार्ड से गालीगलौज की। पुलिस से भी अभद्रता की।
इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले गई है। वेस्ट बंगाल के मालदा निवासी राहुल मंडल मौजूदा समय में कस्बे में रह रहा है। उसने बताया बुधवार को एटीएम बनवाने इलाहाबाद बैंक शाखा गया था।
जहां चार बजने के बाद बैंक के मुख्य गेट का चैनल बंद कर दिया गया। ताला खोलने को लेकर उसका गार्ड से विवाद हो गया। आरोप है कि पहलवान ने गार्ड से अभद्रता कर हाथापाई का प्रयास किया।
जिस पर बैंक कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस को देख पहलवान और भड़क गया। उसने पुलिस कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर थाने से और पुलिसकर्मी आए और उसे कोतवाली ले गए।
बैंक के गार्ड का आरोप है कि पहलवान ने उसकी बंदूक छीनने का प्रयास किया। वहीं पहलवान राहुल मंडल का कहना है उसका बैंक में खाता है। एटीएम कार्ड बनवाने के लिए चार दिन से भटक रहा है।
मंगलवार को वह पहलवानी की वेशभूषा में बैंक पहुंच तो कर्मचारियों ने gकपडे़ पहनकर आने को कहा था। बुधवार को वह कपडे़ पहनकर गया फिर भी उसका काम नहीं हुआ।
हमीरपुर जिले के राठ में एटीएम कार्ड बनवाने बैंक पहुंचे पहलवान का गेट पर ताला लगा देख पारा चढ़ गया। बैंक का चैनल खड़खड़ाने का विरोध करने पर गार्ड से गालीगलौज की। पुलिस से भी अभद्रता की।
इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले गई है। वेस्ट बंगाल के मालदा निवासी राहुल मंडल मौजूदा समय में कस्बे में रह रहा है। उसने बताया बुधवार को एटीएम बनवाने इलाहाबाद बैंक शाखा गया था।
जहां चार बजने के बाद बैंक के मुख्य गेट का चैनल बंद कर दिया गया। ताला खोलने को लेकर उसका गार्ड से विवाद हो गया। आरोप है कि पहलवान ने गार्ड से अभद्रता कर हाथापाई का प्रयास किया।
जिस पर बैंक कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस को देख पहलवान और भड़क गया। उसने पुलिस कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर थाने से और पुलिसकर्मी आए और उसे कोतवाली ले गए।
बैंक के गार्ड का आरोप है कि पहलवान ने उसकी बंदूक छीनने का प्रयास किया। वहीं पहलवान राहुल मंडल का कहना है उसका बैंक में खाता है। एटीएम कार्ड बनवाने के लिए चार दिन से भटक रहा है।
मंगलवार को वह पहलवानी की वेशभूषा में बैंक पहुंच तो कर्मचारियों ने gकपडे़ पहनकर आने को कहा था। बुधवार को वह कपडे़ पहनकर गया फिर भी उसका काम नहीं हुआ।