कानपुर। देश भक्ति का जुनून और युवाओं का जोश ही नहीं मंगलवार को रागेंद्र स्वरूप परफारमिंग आर्ट्स सेंटर में आयोजित अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की प्रस्तुति ‘इंडिया रॉक्स’ ने जम कर धूम मचाई। देश भक्ति गीतों पर संयोजित इस इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता में शहर के 12 स्कूलों के स्टूडेंट ने देशभक्ति का ऐसा उल्लास भरा कि सभागार अमर उजाला मां तुझे प्रणाम की गूंज से भर गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएनआईएफडी इंस्टीट्यूट के निदेशक विनय बहल और विशिष्ट अतिथि दि चिंटल्स स्कूल की निदेशक अनुराग विज ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर किया। उधर प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति में ब्रिज किशोरी दुबे स्कूल ने ‘तुझको फिर से आना ही होगा गणपति बप्पा मोरया’ गणेश वंदना पर नृत्य किया। हैडर्ड हाईस्कूल ने ‘जय हो’ गीत पर देशभक्ति का रंग घोला। गौरव मेमोरियल स्कूल के प्रतियोगियों ने आजादी का जश्न दिखाते हुए देश को घुन लगा रही महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और धोखाधड़ी पर बेहतरीन कटाक्ष किया। गुरुकुल स्कूल की प्रतिभागियों ने ‘देश रंगीला’ गीत पर सुंदर लयकारी दिखाई। सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल के स्टूडेंट ने भारतीय संस्कृति के रंग दिखाए, प्रतिभागियों ने ‘मेरी चुनर’ गीत पर नृत्य किया। डीपीएस आजाद नगर की परफारमेंस बेहतरीन रही, स्टूडेंट ने ‘भारत हमको जान से प्यारा’ गीत पर देश की रक्षा करते सैनिक की शहादत और सत्यमेव जयते का खूब रंग भरा। इंटरनेशनल स्कूल ने ‘वंदेमातरम्’ और दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन के छोटे छोटे बच्चों ने ‘सुनो गौर से दुनियां वालों’ गीत पर सभागार को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। सेठ मोती लाल खेडि़या स्कूल के 18 बच्चों की शानदार प्रस्तुति में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जज्बा और उनकी मौत का किस्सा जानदार रहा। मदर टेरेसा स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति ‘सारे जहां अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ और सरस्वती विद्यामंदिर कालेज के साथ सेंट जॉन स्कूल की परफारमेंस जबरदस्त रही। इस मौके पर विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल में शामिल कंचन सिंह और सागर शुक्ला ने किया। अतिथियों व निर्णायकों का स्वागत बुके और प्रतीक चिंह से किया गया। प्रतियोगिता में अमर उजाला परिवार की ओर से प्रथम, द्तिीय एवं तृतीय विजेता के साथ दूसरे 9 ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार सहित गिफ्ट बांटे गये।
रिजल्ट-
डीपीएस आजाद नगर-प्रथम, गौरव मेमोरियल-द्तिीय, सेठ मोती लाल खेडि़या तृतीय।
कानपुर। देश भक्ति का जुनून और युवाओं का जोश ही नहीं मंगलवार को रागेंद्र स्वरूप परफारमिंग आर्ट्स सेंटर में आयोजित अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की प्रस्तुति ‘इंडिया रॉक्स’ ने जम कर धूम मचाई। देश भक्ति गीतों पर संयोजित इस इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता में शहर के 12 स्कूलों के स्टूडेंट ने देशभक्ति का ऐसा उल्लास भरा कि सभागार अमर उजाला मां तुझे प्रणाम की गूंज से भर गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएनआईएफडी इंस्टीट्यूट के निदेशक विनय बहल और विशिष्ट अतिथि दि चिंटल्स स्कूल की निदेशक अनुराग विज ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जला कर किया। उधर प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति में ब्रिज किशोरी दुबे स्कूल ने ‘तुझको फिर से आना ही होगा गणपति बप्पा मोरया’ गणेश वंदना पर नृत्य किया। हैडर्ड हाईस्कूल ने ‘जय हो’ गीत पर देशभक्ति का रंग घोला। गौरव मेमोरियल स्कूल के प्रतियोगियों ने आजादी का जश्न दिखाते हुए देश को घुन लगा रही महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और धोखाधड़ी पर बेहतरीन कटाक्ष किया। गुरुकुल स्कूल की प्रतिभागियों ने ‘देश रंगीला’ गीत पर सुंदर लयकारी दिखाई। सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल के स्टूडेंट ने भारतीय संस्कृति के रंग दिखाए, प्रतिभागियों ने ‘मेरी चुनर’ गीत पर नृत्य किया। डीपीएस आजाद नगर की परफारमेंस बेहतरीन रही, स्टूडेंट ने ‘भारत हमको जान से प्यारा’ गीत पर देश की रक्षा करते सैनिक की शहादत और सत्यमेव जयते का खूब रंग भरा। इंटरनेशनल स्कूल ने ‘वंदेमातरम्’ और दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन के छोटे छोटे बच्चों ने ‘सुनो गौर से दुनियां वालों’ गीत पर सभागार को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। सेठ मोती लाल खेडि़या स्कूल के 18 बच्चों की शानदार प्रस्तुति में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जज्बा और उनकी मौत का किस्सा जानदार रहा। मदर टेरेसा स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति ‘सारे जहां अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ और सरस्वती विद्यामंदिर कालेज के साथ सेंट जॉन स्कूल की परफारमेंस जबरदस्त रही। इस मौके पर विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल में शामिल कंचन सिंह और सागर शुक्ला ने किया। अतिथियों व निर्णायकों का स्वागत बुके और प्रतीक चिंह से किया गया। प्रतियोगिता में अमर उजाला परिवार की ओर से प्रथम, द्तिीय एवं तृतीय विजेता के साथ दूसरे 9 ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार सहित गिफ्ट बांटे गये।
रिजल्ट-
डीपीएस आजाद नगर-प्रथम, गौरव मेमोरियल-द्तिीय, सेठ मोती लाल खेडि़या तृतीय।