कानपुर। केडीए जल्द शहर के लोगों को 1500 प्लाट और 51 दुकानें देगा। प्लाट व दुकान आधा दर्जन पुरानी उन योजनाओं के हैं जो पहले बिक नहीं सके थे। अब केडीए ने इन प्लाट व दुकानों की रीकास्टिंग कर नए रेट तय किए हैं। मंगलवार को सचिव राकेश कुमार शुक्ला संबंधित जोन के प्रभारियों व मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर रिकास्टिंग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जनता के लिए प्लाट व दुकानों का पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
केडीए की कई आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं ऐसी हैं जो या तो आधी-अधूरी पड़ी हैं या फिर इनके कुछ प्लाट/दुकान विवादित होने के चलते बिक नहीं सके। ऐसी करीब आधा दर्जन योजनाएं चिह्नित की गई हैं जिसमें प्लाट/दुकान पड़े हुए हैं। इन प्लाट व दुकानों की रिकास्टिंग (नई दरें) की जा रही हैं। रिकास्टिंग के बाद केडीए इन प्लाट व दुकानों का पंजीकरण खोलकर विज्ञापन के जरिए लॉटरी या नीलामी की प्रक्रिया शुरू कराएगा। केडीए सूत्रों के मुताबिक रिकास्टिंग के बाद प्लाट व दुकानों की कीमत कई गुना बढ़ गई है। सोमवार को सचिव ने रिकास्टिंग की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन इसमें सिर्फ शताब्दीनगर योजना के प्लाटों की नई दरें रखी गई थीं। बताते हैं दरें कई गुना अधिक होने पर रिकास्टिंग से असहमत सचिव ने मंगलवार को फिर से बैठक बुलाई है।
तालिका
आवासीय योजनाएं प्लाट
शताब्दीनगर 700
हाइवे सिटी 334
गुंजनविहार 298
चंद्रनगरी 168
व्यवसायिक योजनाएं दुकानें
कैनाल पटरी 38
आजादनगर 13
&&&&&&&&&&
कानपुर। केडीए जल्द शहर के लोगों को 1500 प्लाट और 51 दुकानें देगा। प्लाट व दुकान आधा दर्जन पुरानी उन योजनाओं के हैं जो पहले बिक नहीं सके थे। अब केडीए ने इन प्लाट व दुकानों की रीकास्टिंग कर नए रेट तय किए हैं। मंगलवार को सचिव राकेश कुमार शुक्ला संबंधित जोन के प्रभारियों व मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर रिकास्टिंग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जनता के लिए प्लाट व दुकानों का पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
केडीए की कई आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं ऐसी हैं जो या तो आधी-अधूरी पड़ी हैं या फिर इनके कुछ प्लाट/दुकान विवादित होने के चलते बिक नहीं सके। ऐसी करीब आधा दर्जन योजनाएं चिह्नित की गई हैं जिसमें प्लाट/दुकान पड़े हुए हैं। इन प्लाट व दुकानों की रिकास्टिंग (नई दरें) की जा रही हैं। रिकास्टिंग के बाद केडीए इन प्लाट व दुकानों का पंजीकरण खोलकर विज्ञापन के जरिए लॉटरी या नीलामी की प्रक्रिया शुरू कराएगा। केडीए सूत्रों के मुताबिक रिकास्टिंग के बाद प्लाट व दुकानों की कीमत कई गुना बढ़ गई है। सोमवार को सचिव ने रिकास्टिंग की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन इसमें सिर्फ शताब्दीनगर योजना के प्लाटों की नई दरें रखी गई थीं। बताते हैं दरें कई गुना अधिक होने पर रिकास्टिंग से असहमत सचिव ने मंगलवार को फिर से बैठक बुलाई है।
तालिका
आवासीय योजनाएं प्लाट
शताब्दीनगर 700
हाइवे सिटी 334
गुंजनविहार 298
चंद्रनगरी 168
व्यवसायिक योजनाएं दुकानें
कैनाल पटरी 38
आजादनगर 13
&&&&&&&&&&