कानपुर। ग्रीनपार्क में चल रही सब जूनियर (बालक वर्ग) बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला स्वर्ण कानपुर के प्रखर केसरवानी ने जीता। 38 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रखर ने गोरखपुर के देशमित्रा को मात्र 3 मिनट में अपने पंच से चित कर दिया। सभी भार वर्ग के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में कानपुर के सुमित ने बरेली के रजत को, गोरखपुर के विश्वजीत ने लखनऊ के अंकित को, इलाहाबाद के साजिद ने मेरठ के विशाल को, कानपुर के अक्षत ने बरेली के लव को, इलाहाबाद के हिमांशु ने मेरठ के निखिल को, स्पोर्ट्स हास्टल के उमंग ने सहारनपुर के चेतन को, वाराणसी के सोनू पाल ने कानपुर के प्रभाकर को, स्पोर्ट्स हास्टल के तालिब खान ने चित्रकूट के सक्षम को, गोरखपुर के विकास को मुरादाबाद के रोहित को, वाराणसी के प्रदीप ने आजमगढ़ के अभिषेक को, बरेली के राजवीर ने मुरादाबाद के मोहित को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा अलीगढ़ के प्रकाश, इलाहाबाद के विनय, इलाहाबाद के विशाल मिश्रा, मेरठ के अभय, लखनऊ के शोएब, झांसी के आजम, वाराणसी के जितेंद्र, झांसी के राम सिंह पाल, आगरा के गगनदीप, वाराणसी के अर्जुन सिंह और कानपुर के इहित ने भी फाइनल में प्रवेश किया।
-----------------
ग्रीनपार्क की बत्ती काटी, खिलाड़ी तिलमिलाए
कानपुर। तीन लाख रुपये के बकाये के चलते केस्को ने ग्रीनपार्क की बिजली काट दी। केस्को वालों ने यह भी ध्यान नहीं दिया कि प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। बिजली कटने से खिलाड़ी गर्मी से बेहाल हो उठे। उन्हें न तो पानी नसीब था और न ही पंखा। और तो और शाम को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच जनरेटर चला कर कराने पड़े। रात 8.30 बजे तक बिजली नहीं जोड़ी गई थी।
बिजली कटने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नसरीन बानो ने जिलाधिकारी से निवेदन दोपहर में किया। बावजूद इसके केस्को ने बत्ती नहीं जोड़ी। केस्को एमडी का कहना है कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। जबकि चीफ इंजीनियर का कहना है कि बत्ती जड़वा दी जाएंगी।
---------------------------
कानपुर। ग्रीनपार्क में चल रही सब जूनियर (बालक वर्ग) बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला स्वर्ण कानपुर के प्रखर केसरवानी ने जीता। 38 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रखर ने गोरखपुर के देशमित्रा को मात्र 3 मिनट में अपने पंच से चित कर दिया। सभी भार वर्ग के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में कानपुर के सुमित ने बरेली के रजत को, गोरखपुर के विश्वजीत ने लखनऊ के अंकित को, इलाहाबाद के साजिद ने मेरठ के विशाल को, कानपुर के अक्षत ने बरेली के लव को, इलाहाबाद के हिमांशु ने मेरठ के निखिल को, स्पोर्ट्स हास्टल के उमंग ने सहारनपुर के चेतन को, वाराणसी के सोनू पाल ने कानपुर के प्रभाकर को, स्पोर्ट्स हास्टल के तालिब खान ने चित्रकूट के सक्षम को, गोरखपुर के विकास को मुरादाबाद के रोहित को, वाराणसी के प्रदीप ने आजमगढ़ के अभिषेक को, बरेली के राजवीर ने मुरादाबाद के मोहित को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा अलीगढ़ के प्रकाश, इलाहाबाद के विनय, इलाहाबाद के विशाल मिश्रा, मेरठ के अभय, लखनऊ के शोएब, झांसी के आजम, वाराणसी के जितेंद्र, झांसी के राम सिंह पाल, आगरा के गगनदीप, वाराणसी के अर्जुन सिंह और कानपुर के इहित ने भी फाइनल में प्रवेश किया।
-----------------
ग्रीनपार्क की बत्ती काटी, खिलाड़ी तिलमिलाए
कानपुर। तीन लाख रुपये के बकाये के चलते केस्को ने ग्रीनपार्क की बिजली काट दी। केस्को वालों ने यह भी ध्यान नहीं दिया कि प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। बिजली कटने से खिलाड़ी गर्मी से बेहाल हो उठे। उन्हें न तो पानी नसीब था और न ही पंखा। और तो और शाम को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच जनरेटर चला कर कराने पड़े। रात 8.30 बजे तक बिजली नहीं जोड़ी गई थी।
बिजली कटने पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नसरीन बानो ने जिलाधिकारी से निवेदन दोपहर में किया। बावजूद इसके केस्को ने बत्ती नहीं जोड़ी। केस्को एमडी का कहना है कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है। जबकि चीफ इंजीनियर का कहना है कि बत्ती जड़वा दी जाएंगी।
---------------------------