कानपुर। रेलवे ने पार्सल की दरें बढ़ाकर जनता पर महंगाई का एक और बोझ डाल दिया है। शहर में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से बिजली उपकरण, होजरी, चमड़े के उत्पाद सहित कई चीजों का कारोबार होता है। अब ये चीजें और महंगी होगी। मालभाड़े में बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब आने वाली ओवरवेट डिलीवरी पर बढ़ा रेट वसूला जा रहा है। भले ही इसकी बुकिंग मई के आखिरी सप्ताह में क्यों न कराई गई हो।
सेंट्रल स्टेशन से सबसे अधिक चमड़ा, पान मसाला, होजरी, बिजली उपकरण, कंप्यूटर पार्ट्स, प्लास्टिक उत्पाद और मशीनरी पार्ट्स की डिलीवरी या बुकिंग होती है। हर साल सिर्फ सेंट्रल से ही रेलवे को 18-20 करोड़ रुपए की आमदनी होती है। अब इसमें भी 6-8 करोड़ रुपए का इजाफा हो जाएगा। भाड़े से रेलवे की आमदनी भले ही सवा से डेढ़ गुुनी हो जाए पर इसका असर जनता पर पड़ेगा।
ये रहा ब्योरा
पार्सल रेट
---------
कहां के लिए पुराने रेट वर्तमान
----------- --------------- --------
कानपुर से चेन्नई 457.50 583.32
कानपुर से कोलकाता 290.00 369.86
कानपुर से दिल्ली 134.70 171.66
कानपुर से मुंबई 341.90 435.83
लगेज भाड़ा- चेन्नई - 686.21, कोलकाता- 435.11, दिल्ली- 201.94, मुंबई-512.73
(भाड़ा तत्काल से प्रभावी, रेट प्रति कुंतल रुपए में। लगेज बुकिंग अर्थात टिकट के साथ जबकि पार्सल बुकिंग बिना टिकट के साथ माल लोड कराना। पार्सल रेट से लगेज में लगभग सवा गुना रेट होता है। )
मुंबई और कोलकाता को जाने वाले चमड़े उत्पाद में 8 से 16 फीसदी महंगाई हो जाएगी।
अनीस अहमद. लेदर व्यापारी
दिल्ली से आने वाले प्लास्टिक उत्पाद, खिलौने भी 5-7 फीसदी महंगे होंगे।
जितेंद्र दास प्लास्टिक कारोबारी
बिहार और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले पान मसाले के रेट बढ़ जाएंगे। इसमें लगभग 2 फीसदी बढ़ोत्तरी होगी।
एस केसरवानी, पान मसाला व्यापारी
ईधन और अन्य चीजों में महंगाई होने के बावजूद रेलवे ने भाड़े में अभी भी उस अनुपात में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। अब भी रेलवे का भाड़ा सड़क मार्ग के साधनों से काफी कम है।
शिवेंद्र शुक्ल
उप मुख्य यातायात प्रबंधक-कानपुर सेंट्रल
उत्तर मध्य रेलवे।
रेल भाड़े में करीब 16 फीसदी बढ़ोत्तरी का असर अपरोक्ष रूप से जनता पर पड़ेगा। पहले ही गुड्स का भाड़ा बढ़ा था। अब रेलवे ने एकाएक पार्सल और लगेज का भाड़ा बढ़ा महंगाई की मार में झोंक दिया है।
सीताराम मिश्र
रेलवे एजेंट-कानपुर सेंट्रल
कानपुर। रेलवे ने पार्सल की दरें बढ़ाकर जनता पर महंगाई का एक और बोझ डाल दिया है। शहर में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से बिजली उपकरण, होजरी, चमड़े के उत्पाद सहित कई चीजों का कारोबार होता है। अब ये चीजें और महंगी होगी। मालभाड़े में बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब आने वाली ओवरवेट डिलीवरी पर बढ़ा रेट वसूला जा रहा है। भले ही इसकी बुकिंग मई के आखिरी सप्ताह में क्यों न कराई गई हो।
सेंट्रल स्टेशन से सबसे अधिक चमड़ा, पान मसाला, होजरी, बिजली उपकरण, कंप्यूटर पार्ट्स, प्लास्टिक उत्पाद और मशीनरी पार्ट्स की डिलीवरी या बुकिंग होती है। हर साल सिर्फ सेंट्रल से ही रेलवे को 18-20 करोड़ रुपए की आमदनी होती है। अब इसमें भी 6-8 करोड़ रुपए का इजाफा हो जाएगा। भाड़े से रेलवे की आमदनी भले ही सवा से डेढ़ गुुनी हो जाए पर इसका असर जनता पर पड़ेगा।
ये रहा ब्योरा
पार्सल रेट
---------
कहां के लिए पुराने रेट वर्तमान
----------- --------------- --------
कानपुर से चेन्नई 457.50 583.32
कानपुर से कोलकाता 290.00 369.86
कानपुर से दिल्ली 134.70 171.66
कानपुर से मुंबई 341.90 435.83
लगेज भाड़ा- चेन्नई - 686.21, कोलकाता- 435.11, दिल्ली- 201.94, मुंबई-512.73
(भाड़ा तत्काल से प्रभावी, रेट प्रति कुंतल रुपए में। लगेज बुकिंग अर्थात टिकट के साथ जबकि पार्सल बुकिंग बिना टिकट के साथ माल लोड कराना। पार्सल रेट से लगेज में लगभग सवा गुना रेट होता है। )
मुंबई और कोलकाता को जाने वाले चमड़े उत्पाद में 8 से 16 फीसदी महंगाई हो जाएगी।
अनीस अहमद. लेदर व्यापारी
दिल्ली से आने वाले प्लास्टिक उत्पाद, खिलौने भी 5-7 फीसदी महंगे होंगे।
जितेंद्र दास प्लास्टिक कारोबारी
बिहार और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले पान मसाले के रेट बढ़ जाएंगे। इसमें लगभग 2 फीसदी बढ़ोत्तरी होगी।
एस केसरवानी, पान मसाला व्यापारी
ईधन और अन्य चीजों में महंगाई होने के बावजूद रेलवे ने भाड़े में अभी भी उस अनुपात में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। अब भी रेलवे का भाड़ा सड़क मार्ग के साधनों से काफी कम है।
शिवेंद्र शुक्ल
उप मुख्य यातायात प्रबंधक-कानपुर सेंट्रल
उत्तर मध्य रेलवे।
रेल भाड़े में करीब 16 फीसदी बढ़ोत्तरी का असर अपरोक्ष रूप से जनता पर पड़ेगा। पहले ही गुड्स का भाड़ा बढ़ा था। अब रेलवे ने एकाएक पार्सल और लगेज का भाड़ा बढ़ा महंगाई की मार में झोंक दिया है।
सीताराम मिश्र
रेलवे एजेंट-कानपुर सेंट्रल