कानपुर। देश में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके पानी से हाइड्रोजन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसे लेकर ही डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) ने आईआईटी कानपुर को आठ करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया है। पानी से हाइड्रोजन बनाकर बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों का विकल्प तैयार करने की योजना है। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर संजय गोविंद धांडे का कहना है कि रिसर्च में सफलता मिली तो रक्षा, पर्यावरण प्रदूषण और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत विशेष दर्जा हासिल कर लेगा। यह प्रोजेक्ट चार साल का है। रिसर्च में आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। आईआईटी मद्रास, सेंट्रल इलेक्ट्रिकल रिसर्च सेंटर, बीएचयू के वैज्ञानिक भी काम करेंगे।