कानपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने मंगलवार को केस्को मुख्यालय पर प्रदर्शन कर साथी से मारपीट करने वाले सपा नेता मोहम्मद हसन रूमी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। चेतावनी दी गई कि अगर 2 जून तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो जूनियर इंजीनियर वर्क टू रूल आंदोलन शुरू करेंगे। संगठन ने सब स्टेशनों पर मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की मांग भी उठाई।
मंगलवार को करीब 100 जेई जत्थों में सुबह 11.30 बजे मुख्यालय पहुंचे और सभा की। संगठन के महासचिव गया सिंह ने कहा कि कटौती और फाल्ट होने का खामियाजा जूनियर इंजीनियरों को भुगतना पड़ता है। पब्लिक आक्रामक हो जाती है। सब स्टेशनों पर धावा बोलकर तोड़फोड़ और अभद्रता आम बात हो गई है। बिजली चोरी पकड़ने पर भी मारपीट होती है। 22 मई को छबीलेपुरवा में सपा नेता मोहम्मद हसन रूमी ने समर्थकों के साथ जेई राम कुमार परमार की पिटाई कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर 2 जून तक गिरफ्तारी न हुई तो वर्क टू रूल आंदोलन होगा। इसके बाद कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के कहने पर जेई धमेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया था। अब उन्हें बहाल कर दिया गया है। बाद में जूनियर इंजीनियरों ने चीफ इंजीनियर रवींद्र कुमार से मुलाकात कर मांगें दोहराई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले से सीएमडी को अवगत कराके सब स्टेशनों पर सुरक्षा के बंदोबस्त के प्रयास हो रहे हैं। इस दौरान जेई अमित गुप्ता, वीएस मिश्र, वीके अग्रवाल, सुधीर श्रीवास्तव, पल्लव चटर्जी और वीपी सिंह आदि मौजूद थे।
कानपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने मंगलवार को केस्को मुख्यालय पर प्रदर्शन कर साथी से मारपीट करने वाले सपा नेता मोहम्मद हसन रूमी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। चेतावनी दी गई कि अगर 2 जून तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो जूनियर इंजीनियर वर्क टू रूल आंदोलन शुरू करेंगे। संगठन ने सब स्टेशनों पर मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की मांग भी उठाई।
मंगलवार को करीब 100 जेई जत्थों में सुबह 11.30 बजे मुख्यालय पहुंचे और सभा की। संगठन के महासचिव गया सिंह ने कहा कि कटौती और फाल्ट होने का खामियाजा जूनियर इंजीनियरों को भुगतना पड़ता है। पब्लिक आक्रामक हो जाती है। सब स्टेशनों पर धावा बोलकर तोड़फोड़ और अभद्रता आम बात हो गई है। बिजली चोरी पकड़ने पर भी मारपीट होती है। 22 मई को छबीलेपुरवा में सपा नेता मोहम्मद हसन रूमी ने समर्थकों के साथ जेई राम कुमार परमार की पिटाई कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर 2 जून तक गिरफ्तारी न हुई तो वर्क टू रूल आंदोलन होगा। इसके बाद कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के कहने पर जेई धमेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया था। अब उन्हें बहाल कर दिया गया है। बाद में जूनियर इंजीनियरों ने चीफ इंजीनियर रवींद्र कुमार से मुलाकात कर मांगें दोहराई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले से सीएमडी को अवगत कराके सब स्टेशनों पर सुरक्षा के बंदोबस्त के प्रयास हो रहे हैं। इस दौरान जेई अमित गुप्ता, वीएस मिश्र, वीके अग्रवाल, सुधीर श्रीवास्तव, पल्लव चटर्जी और वीपी सिंह आदि मौजूद थे।