लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   सात जून से गोल चौराहा से फूलबाग नो टेंपो जोन

सात जून से गोल चौराहा से फूलबाग नो टेंपो जोन

Kanpur Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
कानपुर। फूलबाग से गोल चौराहा तक नो टेंपो जोन बनाने की योजना पर नगर आयुक्त एनकेएस चौहान ने मंगलवार रात मुहर लगा दी। ट्रैफिक, रोडवेज व नगर निगम के अफसरों के साथ बस में बैठकर रूट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सात जून तक इस मार्ग से टेंपो हटाकर बसें चलाने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा गोल चौराहा पर बस टर्मिनल बनेगा। अवैध कब्जे हटाने के लिए बुधवार से वृहद अभियान चलेगा।

शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग पर टेंपो की अराजकता से यातायात चौपट है। नगर आयुक्त ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर इस रूट से टेंपो हटाकर बस चलाने की योजना बनाई थी। मंगलवार रात एसपी ट्रैफिक मनीराम, अपर नगर आयुक्त प्रथम उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य अभियंता यातायात आरएम अस्थाना, जोन चार के प्रभारी राजीव शुक्ल और रोडवेज के अफसरों के साथ एक बस से नगर आयुक्त ने इस रूट का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने रूट पर बने बस स्टैंड देखे। उन स्थानों को भी देखा जहां स्टैंड बनाए जा सकते हैं। कहां अतिक्रमण है? किस जगह या चौराहे पर क्या समस्या है? कहां क्या इंतजाम करने हैं? निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संबंधित अफसरों को इसके निर्देश देते रहे। उन्होंने बताया बुधवार से इस रूट पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए बड़ा अभियान चलेगा। गोल चौराहा पर हैलट पुल के नीचे बस टर्मिनल बनेगा जहां चार बस खड़ी करने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा टर्मिनल पर कोई निर्माण कार्य नहीं कराना है। सिर्फ यात्रियों के बैठने के लिए पत्थर की कुर्सियां बनवाई जाएंगी। बुधवार को एसपी ट्रैफिक और रोडवेज के अफसर बैठक कर इस रूट को अंतिम रूप देंगे। आचार संहिता खत्म होते ही फुटपाथ बनवाकर उसमें छायादार पेड़ लगाए जाएंगे। पांच जून को रूट पर बसें चलाने के लिए अंतिम ट्रॉयल होगा। इसके बाद सात जून से नागरिकों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।


यहां होंगे बस स्टॉप
टर्मिनल से बस के निकलने और फूलबाग से टर्मिनल तक के रास्ते में 28 स्टॉपेज होंगे। नगर आयुक्त ने बताया स्वरूपनगर सीओ कार्यालय, शिवाजी गेट के सामने, बेनाझाबर, हर्षनगर चौराहा, बड़ी ईदगाह के सामने, घंटे वाला मंदिर, चुन्नीगंज में पेट्रोलपंप के पास, लाल इमली चौराहा, शिक्षक पार्क के सामने, उर्सला गेट के पास, बड़ा चौराहा पर जेड स्क्वायर के सामने, एसबीआई मुख्यालय के सामने, नानाराव पार्क, एलआईसी चौराहा से बाएं घूमकर बस पनचक्की से होते हुए नरोना चौराहा से रीटा रेस्टोरेंट पहुंचेगी। यहां से वापसी के स्टॉपेज शुरू होंगे। रीटा रेस्टोरेंट से फूलबाग चौराहा स्थित बाटा शोरूम, मेघदूत से पहले मंदिर के पास, क्राइस्टचर्च कालेज, पीपीएन कालेज के आगे केसा कार्यालय, लाल इमली चौराहा, चुन्नीगंज, बजरिया थाना, बड़ी ईदगाह, हर्षनगर तिराहा, बेनाझाबर, बाल्मीकि उपवन, स्वरूपनगर थाना के सामने स्टॉपेज होंगे। इस रूट के दोनों तरफ पहले से कई बस स्टॉप हैं। मरम्मत कराकर इन्हें विकसित किया जाएगा।

तीन टेंपो स्टैंड हटेंगे
नो टेंपो जोन घोषित होते ही फूलबाग से गोल चौराहा तक अराजकता मचाने वाले तीन टेंपो स्टैंड हट जाएंगे। तीनों स्टैंड में वैध और अवैध मिलाकर करीब 2000 टेंपो इस रूट पर धमा-चौकड़ी मचाते हैं। सबसे अराजक स्टैंड जेड स्क्वायर के सामने वाला है। जीएनके इंटर कालेज से जेड स्क्वायर मॉल के आगे बंद हो चुके निशात सिनेमाहॉल तक वाहन चालकों को टेंपो अराजकता का सामना करना पड़ता है। बड़ा चौराहा पर ही रामआसरे पार्क के पास और गोल चौराहा स्थित स्टैंड भी हट जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed