कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसआईडीसी) ने रमाबाई नगर के माती में सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का फैसला किया है। प्रबंध निदेशक मो. इफ्तिखारुद्दीन ने कहा है कि 148 हेक्टेयर में औद्योगिक, आवासीय सेटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी। जलालपुर, नागिनजसी सहित चार गांवों की जमीन अधिग्रहीत होगी। इसमें से दो गांवों जमीन के अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है।
मुख्यालय सभागार में गुरुवार को यूपीएसआईडीसी के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, अधिशासी अभियंता की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश वर्मा ने की। इन सभी ने लैंड बैंक बढ़ाने पर जोर दिया। अधिशासी अभियंता से कहा गया कि ग्राम समाज की जमीन अधिग्रहीत करने पर जोर दिया जाए, ताकि किसी तरह का विवाद न हो सके। चकेरी औद्योगिक और आवासीय परिक्षेत्र के विस्तार का भी फैसला हुआ है। इसके लिए छतरपुर गांव की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उन्नाव-कानपुर के बीच 1100 एकड़ क्षेत्रफल में औद्योगिक, आवासीय परिक्षेत्र विकसित किया जाना है। इसके लिए 1600 से ज्यादा किसानों को एक अरब रुपए से ज्यादा का मुआवजा दिया जा चुका है। अब जमीन को कब्जे में लेने का काम शुरू किया जाए। इसे लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा गया है। बुलंदशहर के चोला में 600 एकड़ भूमि अधिग्रहण की योजना को भी अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए विशेष रूप से अधिशासी अभियंता एससी मिश्रा को चोला क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीपीपी माडल पर औद्योगिक, आवासीय परिक्षेत्र विकसित करने पर भी जोर दिया गया है। बैठक में मुख्य अभियंता आरके चौहान, एटीपी प्रभारी अनिल वर्मा, अधिशासी अभियंता संजय तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर विजय स्वरूप, भूमि अध्याप्ति सेल के मनमोहन मौजूद रहे।