कानपुर। सदर तहसील क्षेत्र के ईश्वरीगंज में आसामी पट्टों के आवंटन में धांधली बरतने वाले प्रभारी कानूनगो रामभजन कुश्वाहा को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस दी गई है। उप जिलाधिकारी इंद्रपाल उत्तम ने बताया कि लेखपाल को निलंबित करने के बाद कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। दूसरी तरफ जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल ने तत्कालीन अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश कर दी है।
ईश्वरीगंज में आसामी पट्टों में धांधली का मामला अमर उजाला ने खोला। इसके बाद जांच हुई और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। अब तत्कालीन नायब तहसीलदार रामनारायन वर्मा जांच के दायरे में आ गए हैं। उन्हें नोटिस जारी करके जवाब तलब किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पट्टा आवंटन में नायब तहसीलदार की भूमिका सबसे बड़ी रही है। उनपर गाज गिरनी तय है। उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी शासन से कर दी गई है। इसी तरह तत्कालीन उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, तहसीलदार सियाराम मौर्य के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को लिख दिया गया है। क्योंकि पट्टा आवंटन में तत्कालीन बसपा विधायक डा. आरपी कुश्वाहा के सगे, संबंधियों को लाभ पहुंचाया गया है। इसलिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।