कानपुर। हरदेव नगर बर्रा और दामोदर नगर का ट्रांसफार्मर तीन दिन से फुंका पड़ा है। इलाके में बत्ती-पानी का घोर संकट है। इससे गुस्साए लोगों ने गुरुवार देर रात विश्व बैंक सबस्टेशन पर धावा बोलकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने सबस्टेशन की कुर्सी-मेजें पलट दीं और एसएसओ के हाथ से रजिस्टर छीनकर फेंक दिया। तोड़-फोड़ की सूचना मिली तो अधिकारी तुरंत दौड़े आए और भीड़ के हाथ-पांव जोड़कर मनाया। अधिकारियों ने रात में ही ट्रांसफार्मर लगवाने का भरोसा दिया, तब भीड़ का गुस्सा शांत हो सका।
हरदेव नगर इलाके का ट्रांसपार्मर तीन दिनों से फुंका पड़ा है। गुस्साए लोगों की भीड़ देर रात सबस्टेशन पहुंची और हंगामा किया। लोगों का कहना था कि तीन दिन में 13 बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी भरने के लिए सौ रुपए जनरेटर का किराया देना पड़ रहा है। इसके बावजूद अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलवाने की सुध नहीं ले रहे हैं। लोगों ने जब सबस्टेशन की कुर्सी मेज पलटनी शुरु कर दीं और रजिस्टर फेंक दिया तो अधिकारियों ने फौरन पुलिस बुला ली। कुछ लोगों ने सबस्टेशन पर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ शुरु कर दी। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद कुछ लोगों के साथ अधिकारियों की वार्ता हुई। एई विनय कुमार ने बताया कि ट्रांसपार्मर देर रात तक बदलवा भी दिया जाएगा। बर्रा पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है।