कानपुर। कूलर में उतरे करंट ने चकेरी में एक बच्चे की जान ले ली। एक घर के बाहर लगे कूलर से बह रहे पानी में बच्चा फिसल गया और गिरने से बचने के लिए कूलर की बाडी पकड़ ली। बाडी में करंट आ रहा था जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
घाऊखेड़ा निवासी रामबाबू जाजमऊ की एक टेनरी में मजदूरी है। इनकेतीन बच्चों में अकेला बेटा अंकित (10) कक्षा -3 में पढ़ता था। रामबाबू ने बताया कि सुबह अंकित सामान खरीदने पास स्थित एक जनरल मर्चेंट की दुकान पर जा रहा था। पड़ोसी राजेश कुमार चौरसिया के घर के बाहर लगे कूलर का पानी सड़क पर फैला हुआ था। इस पानी में अंकित का पैर फिसल गया। खुद को गिरने से बचाने के लिए उसने कूलर पर हाथ रख दिया। कूलर में करंट आ रहा था इस वजह से वह उसमें चिपक गया। उसकी चीख सुनकर मुहल्ले वाले दौड़े। कूलर बंद कराया गया और अंकित को पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां गुड़िया और बहनें दहाड़े मार कर बिलख पड़ी। चकेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर अंकित के परिजन तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।