कानपुर। पंजाब नेशनल बैंक के दिल्ली मुख्यालय में लगी भीषण आग का असर कानपुर में दिखाई दिया। हालत यह रही कि पीएनबी की सभी शाखाओं में लेनदेन के अलावा बैंकिंग संबंधी सभी कार्य ठप रहे। बैकअप सिस्टम की वजह से जरूर कुछ काम हुआ। वहीं एटीएम कार्ड गुरुवार को दिनभर ठप रहे। हालांकि शाम छह बजे के बाद एटीएम काम करने लगे।
दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय में आग लगने से यहां मौजूद डाटा सेंटर जलकर राख हो गया। इससे पूरे उत्तर भारत की शाखाओं की कनेक्टिविटी ठप हो गई। बुधवार शाम पांच बजे से कानपुर रीजन की सभी 90 पीएनबी शाखाओं के उपभोक्ता परेशान रहे। गुरुवार की सुबह डिपॉजिट और कैश विड्रॉल मैनुअली किया गया। कुछ शाखाओं में बिजनेस कंटिन्युनिटी प्लान (बीसीपी) के जरिए उपलब्ध खातों के बैलेंस की जानकारी लेकर भुगतान किया गया। वहीं कुछ जगहों पर शाखा प्रबंधक और स्टाफ के परिचितों को ही पेमेंट हुआ। कनेक्टिविटी नहीं आने का सबसे ज्यादा असर आरटीजीएस, एनईएफटी और बैंक ड्राफ्ट आदि बैंकिंग सेवाओं पर पड़ा। इसके अतिरिक्त बैंक के एटीएम पूरी तरह ठप रहे। यही नहीं पीएनबी कार्ड धारकों को किसी भी एटीएम से भुगतान नहीं हो सका। देर शाम तक कनेक्टिविटी नहीं आई। वहीं ज्यादातर शाखाएं देर रात तक खुली रहीं। कुल मिलाकर कई अरब रुपये का लेनदेन और बैकिंग कारोबार इसके चलते प्रभावित रहा। पीएनबी के एजीएम एलके चानना ने बताया कि रात नौ बजे तक साठ फीसदी शाखाएं बंद हो गईं। स्टाफ के अलावा ग्राहकों ने भी भरपूर सहयोग किया। यह दिक्कत आग लगने से आई। शुक्रवार सुबह तक सब सामान्य होने की उम्मीद है।